काम चलाऊ

काम चलाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - कामु चलाऊ

काम चलाऊ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिससे फ़िलहाल काम निकल जाए

काम चलाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • workable, serviceable
  • temporal, temporary, makeshift, short-dated, improvised
  • caretaker (government)
  • (answering as a) makeshift stop-gap

काम चलाऊ के हिंदी अर्थ

कामचलाऊ

विशेषण

  • ऐसी वस्तु जो टिकाऊ न होने पर भी कुछ समय तक काम में आ सके, जिससे किसी प्रकार काम निकल सके

    उदाहरण
    . इस यंत्र को मैंने कामचलाऊ बना दिया है।

  • जिससे फ़िलहाल आवश्यकता की पूर्ति हो जाए, जैसे-तैसे कुछ काम चला देने वाला, काम चलाने भर का

    उदाहरण
    . अभी तो कॉलेज में कामचलाऊ प्रधानाचार्य ही सारी व्यवस्था देख रहे हैं, लेकिन शीघ्र ही स्थायी व्यवस्था कर दी जाएगी।

  • जिसमें कोई विशेषता न हो, हल्के दर्जे़ का, सामान्य

    उदाहरण
    . यह कामचलाऊ साड़ी है।

काम चलाऊ के ब्रज अर्थ

कामचलाऊ

विशेषण

  • काम निकाल देने वाला

काम चलाऊ के मगही अर्थ

काम-चलाऊ

विशेषण

  • जिससे तब तक के लिए काम चल सके, अस्थायी व्यवस्था, जो टिकाऊ व्यवस्था होने तक रहे

विशेषण

  • उपयोग करने योग्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा