पलेथन

पलेथन के अर्थ :

पलेथन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दे. 'परथन'

पलेथन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सूखा आटा जिसे रोटी बेलने के समय इसलिये लोई पर लपेटते और पाटे पर बखेरते हैं कि गीला आटा हाथ या बेलन आदि में न चिपके , परथन , क्रि॰ प्र॰—निकालना , —लगाना
  • किसी हानि या अपकार के पश्चात् उसी के संबंध से होनेवाला अनावश्यक व्यय , किसी बड़े खर्च के पीछे होनेवाला छोटा पर फजूल खर्च , जैसे,—माल तो चोरी गया ही था, तहकीकात कराने में (१००) और पलेथन लगा , क्रि॰ प्र॰—देना , —लगाना

पलेथन से संबंधित मुहावरे

पलेथन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' परथन

पलेथन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा