संदर्भ-ग्रंथ

‘हिन्दवी डिक्शनरी’ की निर्माण-प्रक्रिया और शब्द-संकलन के दौरान इसके संपादकों और निर्माताओं ने हिंदी और इसकी क्षेत्रीय भाषाओं-बोलियों के अब तक उपलब्ध शब्दकोशों की पर्याप्त मदद ली है। इसके साथ शब्दकोशों के इतिहास, शब्दार्थ-रूपों के वैविध्य, शब्दावली में प्रयुक्त भिन्नताओं के प्रसंग में हमने सभी संदर्भों को जाँचने और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त करने का भी यत्न किया है।

हम विनम्रतापूर्वक ‘हिन्दवी डिक्शनरी’ की निर्माण-प्रक्रिया में हमारे मददगार और सहयोगीरहे प्रत्येक व्यक्ति के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। यह उनका ही योगदान है जिसकी वजह से हमारा यह उपक्रम प्रस्तुत स्वरूप में सामने आ पाया है। हम भविष्य में भी आप सबसे ऐसे ही अवदान की कामना करते हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि आप उदारतापूर्वक हमारी प्रगति और नवाचार का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

  • ‘प्रामाणिक हिंदी कोश’, संपादक— आचार्य रामचंद्र वर्मा (हिंदी साहित्य कुटीर प्रकाशन, बनारस-1982)
  • ‘कुमाउँनी-हिंदी शब्दकोश’, संपादक— डॉ० नारायण दत्त पालीवाल (तक्षशिला प्रकाशन, नई दिल्ली-1985)
  • ‘साहित्यिक ब्रज भाषा कोश’ (3-खण्ड), मूल संकलन कर्ता— स्व० चतुर्वेदी द्वारिका प्रसाद शर्मा, प्रथम संस्करण (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ-1985)
  • ‘अवधी शब्द संपदा’, संपादक— हरदेव बाहरी (भारती प्रेस प्रकाशन, इलाहाबाद-1986)
  • हिंदी शब्दसागर’ (11 भाग), मूल संपादक— श्यामसुंदरदास, (द्वितीय संस्करण, नागरीप्रचारिणी सभा, वाराणसी-1986)
  • ‘खसकुरा (पुरानी पहाड़ी) शब्दकोश’, यमुना दत्त वैष्णव ‘अशोक’ (कुमाऊँ संस्कृति परिषद, कुमाऊँ-1992)
  • ‘हिंदी-कुमाउँनी-अंग्रेज़ी शब्दकोश’, लेखक— डॉ० शेर सिंह विष्ट, प्रथम संस्करण (श्री अल्मोड़ा बुक डिपो, अल्मोड़ा-1994) ISBN: 818586514
  • ‘अवधी शब्द-कोश’, संपादक— प्रो० सूर्य प्रसाद दीक्षित, स्व० प्रो० सजीवनलाल यादव, प्रथम संस्करण (विश्वविद्यालय हिन्दी प्रकाशन, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ-1996)
  • ‘अवधी साहित्य-कोश’, संपादक— प्रो० सूर्य प्रसाद दीक्षित, स्व० प्रो० सजीवनलाल यादव, प्रथम संस्करण (विश्वविद्यालय हिन्दी प्रकाशन, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ-1997)
  • ‘मगही-हिंदी शब्दकोश’, संकलनकर्ता— भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, प्रथम संस्करण (हरिभुवन प्रकाशन, पटना-1999)
  • ‘कल्याणी कोश’ (मैथिली-अंग्रेज़ी शब्दकोश), संपादक— पं० गोविंद झा, प्रथम संस्करण (महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउन्डेशन, कल्याणी निवास, दरभंगा-1999)
  • ‘मानक हिंदी कोश’ (5 खण्ड), प्रधान संपादक— रामचंद्र वर्मा, तृतीय संस्करण (हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग, इलाहाबाद-2006)
  • ‘ब्रजभाषा सूर-कोश’ (6 खंड), संपादक— डॉ० प्रेमनारायण टंडन, प्रथम संस्करण, (लखनऊ विश्वविद्यालय प्रकाशन, लखनऊ-2007)
  • ‘हिंदी-गढ़वाली-अंग्रेज़ी शब्दकोष’, लेखक— रमाकांत बेंजवाल, बीना बेंजवाल, प्रथम संस्करण (विनसर पब्लिशिंग कम्पनी, देहरादून-2007) ISBN: 8186844538
  • ‘बघेली-हिन्दी शब्दकोश’, प्रधान संपादक— डॉ० श्रीनिवास शुक्ल ‘सरस’, प्रथम संस्करण (संस्कृति संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल-2009)
  • ‘भोजपुरी-हिंदी-इंग्लिश लोक शब्दकोश’, प्रधान संपादक— अरविंद कुमार, प्रथम संस्करण (केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा-2009)
  • ‘अवधी कोष’, श्रीरामाज्ञा द्विवेदी ‘समीर’, द्वितीय संस्करण (हिंदुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद-2011)
  • ‘अवधी कोश’, प्रधान संपादक— स्व० प्रो० भगवती प्रसाद सिंह, स्व० प्रो० सरयू प्रसाद अग्रवाल (उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ-2012)
  • ‘राजपाल हिंदी शब्दकोश’, संपादक— डॉ० हरदेव बाहरी (राजपाल एंड संस प्रकाशन, दिल्ली-2013)
  • ‘हिंदी समय’, प्रधान संपादक— राम प्रकाश सक्सेना (महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा-2013)
  • ‘प्रभात आधुनिक हिंदी शब्दकोश’, कोशकार एवं प्रधान संपादक— डॉ० श्याम बहादुर वर्मा, प्रथम संस्करण (प्रभात प्रकाशन, दिल्ली-2014) ISBN: 9789-3504-84791
  • ‘प्रामाणिक वृहद बुंदेली शब्दकोश’, सम्पादन एवं संकलन— डॉ० सरोज गुप्ता, प्रथम संस्करण (उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ-2016)
  • ‘वृहत् त्रिभाषीय शब्दकोश’ (गढ़वाली-हिंदी-अंग्रेज़ी), सम्पादक— भगवती प्रसाद नौटिया, डॉ० अचलानन्द जखमोला, प्रथम संस्करण (अखिल गढ़वाल सभा, देहरादून-2016) ISBN: 978-93-82830-07-8
  • ‘बृहत् हिन्दी कोश’, सम्पादक— कालिका प्रसाद, राजवल्लभ सहाय, मकुन्दी लाल श्रीवास्तव, सप्तम संस्करण (ज्ञानमण्डल लिमिटेड, वाराणसी-2018)
  • ‘प्रामाणिक हिंदी शब्दकोश’, संपादक— आचार्य रामचंद्र शुक्ल (प्रथम संस्करण, ज्ञान प्रकाशन-2019)
  • ‘व्यावहारिक हिंदी शब्दकोश’, संपादक— उदय नारायण तिवारी (पेंगुइन बुक्स इंडिया प्रकाशन, दिल्ली-2019)
  • ‘हिंदी शब्दतंत्र’, सेंटर फार इंडियन लैंग्वेजेज़ टेक्नॉलॉजी (आईआईटी बॉम्बे, मुंबई)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा