घर के यौगिक शब्द
-
अजाएब-घर
॥ पगतान्या मग्रहालय
-
ओषधि-घर
ओषधीश
-
कुल-घर
पुत्र
-
गाम-घर
देहात
-
घर-काल
उतना समय जितना किसी. ग्रह को एक अंश से दूसरे अंश तक जाने या पहँचने में लगता है
-
घर-कुड़ी
घर गृहस्थी, घर का कामकाज, घर परिवार
-
घर-कोल
घर बनएबाक खेल
-
घर-घर मइँ मटिआ चूले हइँ
प्रत्येक घर में कुछ न कुछ भेद की बात अवश्य रहती है
-
घर-घरवना
खिलवाड़
-
घर-घराएन।
घरक सकल लोक
-
घर-घाट
किसी चीज़ की बनावट के विचार से उसके उतार-चढ़ाव या सुडौल गठन, जैसे-कटार या तलवार का घर-घाट
-
घर-घुमना
जो दूसरों के घर घूमता रहे; आवारा, सुस्त
-
घर-घुसड़
घर-घुसना
-
घर-घुसा
घर-घुसना
-
घर-घुस्सू
घर-घुसना
-
घर-घोंचु
घर में बिना काम किए पड़ा रहने वाला, निकम्मा, निठल्ला
-
घर-जुगत
घर-गृहस्थी के सब काम-कम या थोड़े खर्च में अच्छी तरह चलाने की युक्ति या योग्यता
-
घर-जोत
स्वयं की जाने वाली खेती
-
घर-त्वच
नीम का पेड़
-
घर-दमाद
घर-जंवाई
-
घर-दुआर
घर-द्वार, रहने का स्थान
-
घर-दौड़
भटकना, घर घर दौड़ना, आना जाना
-
घर-फोड़ा
(व्यक्ति) जो दूसरों के घरों में कलह या विरोध उत्पन्न कराता हो अथवा उसके सदस्यों को आपस में लड़ाता हो
-
घर-फोरा
वह व्यक्ति जो दूसरे के घर में कलह पैदा करता है
-
घर-बंद
घर के लिए घर का, घर में उपलब्ध, घर गृहस्थी के उपयोग का
-
घर-सुधाँ
घर लेकर या सम्मिलित करके
-
घर-ॉकना
बारी बारी से लोगों के घर व्यर्थ जाकर तुरन्त ही लौट आनेवाला
-
चेर-घर
देखा - भाल
-
जंज-घर
बरात को ठहराने का स्थान
-
दोप-घर
प्रकाश-स्तम्भ
-
पण-घर
प्रण रखनेवाला
-
पुतली-घर
आज-कल कोई बहुत बड़ा कारखाना जहाँ कलों या यंत्रों से कोई चीज बनती हो पुत्र-प्रिय
-
पौद-घर
वह स्थान जहाँ वृक्षों के छोटे-छोटे पौधे इसलिए लगाये जाते हैं कि (क) उनकी उन्नति, विकास और संवर्धन के लिए प्रयोग किये जा सकें अथवा (ख) वे तैयार करके ग्राहकों के हाथ बेचे जा सकें
-
पौधा-घर
' पौद-घर '
-
मणि-घर
सर्प
-
सुहाग-घर
सुहाग-मंदिर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा