पद के यौगिक शब्द
-
औलेभाई-पद
फा० खाँ] ठगों का एक पारिभाषिक पद जिसका प्रयोग वे पारस्परिक संबोधन के समय करते थे
-
कड़ई रोटी-पद
जिस घर में किसी की मृत्यु हुई हो, उस घर के लोगों के लिए इष्ट-मित्रों या संबंधियों के यहाँ से आया हुआ भोजन (घर में भोजन न बनने की दशा में)
-
गंड-पद
फीलपाँव नामक रोग
-
गद-पद
गद्य और पद्य
-
गोविंद-पद
मोक्ष
-
चर्या-पद
वे पद या गीत, जो बौद्ध तांत्रिक लोग चर्या के समय गाते थे
-
चौपग-पद
चौपाया
-
दीपक-पद
साहित्यिक रचना में ऐसा पद, जिसका प्रयोग देहली दीपक न्याय से आगे और पीछे दोनों ओर होता है
-
दुत-पद
१२-१२ अक्षरों के चार चरणोंवाला एक प्रकार का छंद जिसका चौथा, ग्यारहवाँ और बारहवाँ अक्षर गुरु और शेष अक्षर लघु होते हैं
-
पद-कंज
ऐसे चरण जो कमल के समान सुन्दर अथवा कमल के रूप में हों
-
पद-क्र
चलना, डग भरना
-
पद-गति
चलने का ढंग
-
पद-ग्राही
जो किसी का पद ग्रहण करे और इस प्रकार उसे अपने पद से कुछ समय के लिए हटने का अवसर दे
-
पद-चतरूर्ध्व
एक तरह का विषम वर्णवत्त जिसके पहले चरण में ८, दूसरे में १२, तीसरे में १६ और चौथे में २० वर्ण होते हैं
-
पद-जात
पैरों से उत्पन्न
-
पद-तृणक
लवणतृण (घास)
-
पद-त्वरा
जूता
-
पद-न्यस्त
जो अपना अधिकार किसी दूसरे (पदग्रहीता) को सौंपकर किसी कारणवश कुछ समय के ३८५ लिए अपने पद से हटा हो
-
पद-न्यास
diction
-
पद-पणिका
मकोय
-
पद-पद पर
at every step
-
पद-पाठ
वेद-मंत्रों आदि का इस प्रकार लिखा जाना कि उनका प्रत्येक पद अपने मूल रूप में रहे (संहिता पाठ से भिन्न)
-
पद-पूरण
किसी वाक्य में छूटे अथवा विशेष रूप से छोड़े हुए शब्दों की पूर्ति करना (फिल-इन-ब्लैंक्स)
-
पद-प्रवर
किसी कार्यालय का सबसे बड़ा अधिकारी
-
पद-प्रहीता
जो किसी का पद ग्रहण करे और इस प्रकार उसे अपने पद से कुछ समय के लिए हटने का अवसर दे
-
पद-बाजार
किसी चीज का वह भाव या मूल्य जिस पर वह साधारणतः सब जगह बाजारों में मिलती हो
-
पद-मुद्रा
उक्त मुद्रा या मोहर की छाप (सील ऑफ ऑफिस)
-
पद-रचना
arrangement of words, diction
-
पद-रिपु
पैर का शत्रु अर्थात् काँटा
-
पद-रूप
जो किसी काम में बहुत अधिक पटु हो
-
पद-विराम
पदों या चरणों के अंत में लगाया जानेवाला विराम-चिह्न
-
पद-वृद्धि
ऊँचे पद पर जाना या पहुँचना
-
पद-शब्द
किसी के चलने पर उसके पैरों की धमक से होने वाला शब्द
-
पद-संघात
लेखक
-
पद-संज्ञा
official title, designation
-
पद-स्थापना
posting
-
भंग-पद
श्लेष कथन के दो भेदों में से एक जिसमें किसी की कही हुई बात के शब्दों के टुकड़े करके और उन्हें आगे या पीछे जोड़कर कुछ और ही मतलब निकाला जाता है
-
भ-पद
वृक्ष
-
भाव-पद
बृहस्पति के उस वर्ष का नाम जब वह पूर्व भाद्रपदा या उत्तर भाद्रपदा में उदय होता है
-
लोक-पद
लोक या जनता की सेवा से सम्बन्ध रखनेवाला राज कीय पद या ओहदा
-
वाद-पद
विधिक क्षेत्र में, किसी वाद या दीवानी मुकदमे से संबंध रखनेवाली वे विवादास्पद और विचारणीय बातें जो पहले पक्ष की ओर से दावे के रूप में कही जाती हों, परंतु दूसरा पक्ष जिनसे इन्कार करता हो
-
सम-पद
धनुष चलानेवालों का खड़े होने का एक ढंग जिसमें वे अपने दोनों पैर बराबर रखते हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा