पत्र के यौगिक शब्द
-
अंक-पत्र
वह पत्र जिसपर किसी परीक्षा में हर एक विषय में अर्जित किए हुए अंक लिखे होते हैं, प्राप्तांक-पत्र
-
अनाम-पत्र
अज्ञात-नामिक पत्र
-
अनुबंध-पत्र
वह पत्र जिसमें किसी अनुबंध की शर्तें लिखी हों
-
अनुवेश-पत्र
अनुवेशिका
-
अर्क-पत्र
आक या मदार के पत्ते
-
अर्पण-पत्र
वह पत्र जिसमें यह लिखा हो कि अमुक वस्तु या संपत्ति अमुक व्यक्ति को सदा के लिए अर्पित कर दी गई
-
अल्प-पत्र
एक प्रकार की तुलसी
-
आदेश-पत्र
किसी अदालत या न्यायिक अधिकारी द्वारा जारी वह पत्र या क़ानूनी दस्तावेज़ जिसके द्वारा किसी को कोई आज्ञा या आदेश दिया जाता हो
-
आधार-पत्र
वह पत्र, जिस पर किसी प्रकार के क्रय-विक्रय, देने-पावने आदि का ठीक हिसाब या भेजे जानेवाले माल का पूरा विवरण लिखा रहता है
-
आलोक-पत्र
किसी विषय को स्पष्ट करने के लिए यादगार के रूप में लिखा गया लेख या पत्र
-
आवेदन-पत्र
वह पत्र जिसमें कोई अपनी दशा या प्रार्थना लिखकर किसी को सूचित करे, वह पत्र या काग़ज़ जिस पर सुधार की आशा से कोई अपनी दशा लिखकर सूचित करे, प्रार्थना-पत्र, अर्ज़ी
-
उपस्थिति-पत्र
किसी अधिकारी के सामने निश्चित समय बाद उपस्थित होने के लिए किसी के द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला पत्र
-
उपाधि-पत्र
ऐसा पत्र जिसमें उपाधि का लिखित उल्लेख हो, उपाधि-पत्रक; (सर्टिफ़िकेट)
-
एकस्व-पत्र
वह राजकीय अधिकार-पत्र जिसके द्वारा किसी को किसी प्रकार का एकस्व या एकाधिकार प्राप्त होता है
-
कागज-पत्र
अभिलेख-सङ्ग्रह
-
क्रकच-पत्र
सागौन
-
क्रोड-पत्र
किसी सामयिक पत्र के साथ छापकर बाँटा जानेवाला पत्र
-
घोषणा-पत्र
वह पत्र जिसमें सर्व-साधारण के सूचनार्थ राजाज्ञा आदि लिखी हो
-
चरम-पत्र
अपनी संपत्ति के उत्तराधिकार, व्यवस्था आदि के संबंध में अंतिम अवस्था में लिखा जानेवाला पत्र या लेख
-
चलार्थ-पत्र
चल-पत्र
-
ज्ञापन-पत्र
किसी संस्था आदि के मुख्य-मुख्य नियमों आदि की पुस्तिका
-
ठीका-पत्र
वह पत्र या लेख्य जिसमें किसी के ठीके के संबंध की ऐसी बातें या शत्त लिखी हों जिनका पालन दोनों पक्षों के लिए आवश्यक हो
-
तार-पत्र
भारतीय सेना में प्रचलित एक प्रकार का पत्र (चिट्ठी) जो स्वदेश की सीमा के अन्तर्गत एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है
-
तुलन-पत्र
व्यापारिक, सार्वजनिक संस्थाओं आदि के आय व्यय का वह लेखा, जिसमें किसी निश्चित समय के अंत तक का यह विवरण रहता है कि किन-किन मदों में कितनी आय और कितना व्यय हुआ, तथा अन्त में देने या पावने के खाते में कितना धन शेष है
-
नाम-पत्र
कागज की वह चिप्पी जो जिस पर लगाई जाती है उसका विवरण बताती है
-
निकासी-पत्र
वह अधिकार-पत्र जिसके अनुसार कोई व्यक्ति या वस्तु कहीं से निकल कर बाहर जा सके
-
निमंत्रण-पत्र
वह पत्र जिसके द्वारा किसी पुरुष से भोज, उत्सव आदि में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया गया हो
-
निवेदन-पत्र
वह पत्र जिसमें किसी एक या कई व्यक्तियों ने निवेदन लिखा हो
-
पत्र-कर्तक
उपकरण जिससे कागज काटे जाते हैं
-
पत्र-कारी
पत्रकारिता
-
पत्र-जात
इस प्रकार के पत्रों की नत्थी (फाइल)
-
पत्र-नाड़िका
पत्ते की नस
-
पत्र-पत्रिका
आवधिक प्रकाशन जेना दैनिक पत्र, मासिक पत्रिका आदि
-
पत्र-पेटिका
डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाया गया लाल रंग का वह बड़ा डिब्बा जिसमें बाहर भेजे जाने वाले पत्र लोगों द्वारा छोड़े जाते हैं
-
पत्र-मंजूषा
पत्र-पेटी
-
पत्र-शेष
भोजन करबामे पातमे छाड़ि देल गेल किछु अंश जे आवश्यक मानल जाइछ
-
पत्र-संग्रह
collection of letters
-
पत्र-साहित्य
ऐसा साहित्य जिसमें किसी बड़े आदमी के लिखे हुए पत्रों (चिट्ठियों आदि) का संग्रह हो
-
पदवी-पत्र
वह पत्र जिस पर यह लिखा हो कि अमुक व्यक्ति को अमुक काम करने अथवा अमुक विषय में योग्यता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अमुक पदवी या उपाधि दी जाती है
-
परिचय-पत्र
किसी की पूरी जानकारी देनेवाला पत्र
-
परिचर्चा-पत्र
वह पत्र जिसमें किसी विचार, बात, मामले आदि के बार में बात या परिचर्चा की गई हो
-
पांसु-पत्र
बथुए का साग
-
पुष्प-पत्र
दे० ' पत्र-पुष्प '
-
प्रंथि-पत्र
चोरक नामक गंध-द्रव्य
-
प्रवेश-पत्र
वह प्रमाणपत्र जिसके आधार पर संबद्ध स्थान या कार्यक्रम में भाग लिया जा सकता है, टिकट
-
प्रार्थना-पत्र
वह पत्र जिसमें किसी प्रकार की प्रार्थना लिखी हो, निवेदनपत्र, अर्जी
-
बंध-पत्र
एक प्रकार का सार्वजनिक ऋण-पत्र जिनमें निश्चित समय के अन्दर कुछ विशिष्ट नियमों या शर्तों के अनुसार लिया हुआ ऋण चुकाने की प्रतिज्ञा होती है, (बांड) विशेष अंतिम प्रकार का बंध-पत्र प्रायः राज्यों, नगर-निगमों और बड़ी बड़ी व्यापारिक संस्थाओं के द्वारा प्रचलित होते हैं
-
बिंदु-पत्र
भोजपत्र
-
मतदान-पत्र
वह पत्र जिस पर निर्वाचित होने वाले व्यक्तियों के नाम,चुनाव चिन्ह आदि रहते हैं तथा जिस पर अपनी ओर से कोई चिन्ह लगाकर मतदाता किसी व्यक्ति के पक्ष में अपना मत देता है
-
महाधिकार-पत्र-
वैयक्तिक तथा राजनीतिक स्वतंत्रता प्रदान करनेवाला वह प्रसिद्ध अधिकारपत्र जो ब्रिटेन के राजा जान से सन् १२१५ ई० में लिखाया गया था
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा