आग से संबंधित मुहावरे
-
आग उगलना
कड़वे वचन सुनाना, जली-कटी सुनाना
-
आग उठाना
झगड़ा उठाना, कलह या उपद्रव उत्पन्न करना
-
आग कँजियाना
आग का ठंडा होना, दहकते हुए कोयले का ठंड होकर काला पड़ जाना
-
आग करना
आग जलाना
-
आग का पतंगा
चिनगारी, जलता हुआ कोयला
-
आग का पुतला
क्रोधी, चिड़चिड़ा
-
आग का बाग़
सुनार का अंगीठा
-
आग का भड़कना
आग धधकना
-
आग कुरेदना
ग़ुस्सा भड़काना, क्रुद्ध करना
-
आग के मोल
बहुत मँहगा
-
आग खाना, अंगार हगना
जैसा करना, वैसा पाना
-
आग गाड़ना
कंडे को राख में सुरक्षित रखना
-
आग जोड़ना
आग सुलगाना, आग जलाना
-
आग झँवाना
झवां के रंग का होना अग्नि का मन्द होना घटना, कम होना, कुम्हलाना
-
आग झाड़ना
पत्थर या चकमक से आग बनाना
-
आग दिखाना
आग लगाना, जलाने के लिए आग छुलाना
-
आग देना
चिता में आग लगाना, दाहकर्म करना
-
आग धोना
अंगारों के ऊपर से राख दूर करना
-
आग पर आग डालना
किसी भड़के हुए व्यक्ति को और भड़काना
-
आग पर पानी डालना
झगड़ा शांत करना
-
आग पर लोटना
बेचैन होना, विकल होना, तड़पना
-
आग पानी का बैर
स्वाभाविक शत्रुता, जन्म का बैर
-
आग फँकना
व्यर्थ की बकवास करना, बात बघारना, झूठी श़ेखी हाँकना
-
आग फूँक देना
जलन उत्पन्न करना, गर्मी पैदा करना
-
आग फूश का बैर
स्वाभाविक शत्रुता, जन्म का बैर
-
आग बनाना
आग सुलगाना
-
आग बरसना
बहुत गर्मी पड़ना
-
आग बुझा लेना
कसर निकलना, बदला लेना
-
आग बोना
आग लगाना
-
आग भड़कना
आग का धधकना
-
आग भभूका होना
क्रोध से लाल होना
-
आग भी न लगाना
बहुत तुच्छ समझना
-
आग में कूदना
जान बूझकर विपत्ति मोल लेना
-
आग में घी डालना
क्रोधित व्यक्ति को और क्रुद्ध करना
-
आग में झोंकना
आफ़त में डाल देना
-
आग में पानी डालना
झगड़ा मिटाना, बढ़ते हुए क्रोध को धीमा करना
-
आग लगना
आग के संपर्क में आने से किसी चीज़ का जलना, आग से किसी वस्तु का जलना
-
आग लगने पर कुआँ खोदना
कोई कठिन कार्य आ पड़ने पर उसके करने के सीधे उपाय छोड़ बड़ी लंबी-चौड़ी युक्ति लगाना
-
आग लगाकर तमाशा देखना
झगड़ा या उपद्रव खड़ा करके अपना मनोरंजन करना
-
आग लगाकर पानी को दौड़ाना
झगड़ा उठाकर फिर सबको दिखाकर उसकी शांति का उद्योग करना
-
आग लगाना
आग से किसी वस्तु को जलाना, पूरी तरह से भस्म करने के लिए आग लगाना
-
आग लगे मेंह मिलता या पाना
ताव पर किसी काम का चटपट होना
-
आग लेने आना
आकर फिर थोड़ी देर में लौट जाना, उलटे पाँव लौटना, थोड़ी देर के लिए आना
-
आग से पानी होना या हो जाना
क्रुद्ध से शांत होना, रिस का जाता रहना
-
आग होना
क्रोध से भर जाना, गर्म होना, लाल अंगार होना
-
आगबबूला होना या बनाना
क्रोध के आवेश में होना, अत्यंत कुपित होना
-
किसी की आग में कूदना या पड़ना
किसी की विपत्ति अपने ऊपर लेना
- तलवों से आग लगाना
-
पानी में आग लगाना
ऐसी अनहोनी बातें कहना जिनका होना संभव न हो
-
पेट में आग लगना
भूख लगना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा