अक़्ल से संबंधित मुहावरे
-
अकल गुद्दी में होना
बुद्धि का काम न करना, अक्ल का छिपा रहना
-
अक़्ल आना
समझ का आना
-
अक़्ल उड़ जाना
समझ में न आना, अक़्ल काम न देना
-
अक़्ल उड़ाना
हैरान करना
-
अक़्ल उलटी होना
मूर्ख या नासमझ होना
-
अक़्ल औंधी होना
दे॰ 'अक्ल उल्टी होना
-
अक़्ल का अंधा
अत्यंत मूर्ख
-
अक़्ल का काम न करना
समझ में न आना, कर्तव्यज्ञान शून्य होना
-
अक़्ल का चक्कर में आना
घबराना
-
अक़्ल का चरने जाना
समझ जाती रहना
-
अक़्ल का चराग़ गुल होना
समझ में फर्क़ आना, बुद्धिमत्ता ख़त्म हो जाना
-
अक़्ल का दुश्मन
अत्यंत मूर्ख, बुद्धिविरोधी काम करने वाला
-
अक़्ल का पुतला
बहुत बुद्धिमान, ज्ञानी
-
अक़्ल का पूरा
(व्यंग्य) बुद्धू , मूर्ख, जड़
-
अक़्ल की कोताही
बुद्धिहीनता, मूर्खता, बेवक़ूफ़ी
-
अक़्ल की मार
बेवक़ूफ़ी, मूर्खता
-
अक़्ल के घोड़े दौड़ाना
बहुत सोचना या विचार करना, अनेक प्रकार की बौद्धिक कल्पनाएँ करना
-
अक़्ल के तोते उड़ना
होश ठिकाने न रहना, घबरा जाना
-
अक़्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना
बुद्धिविरोधी काम करना, हर समय मूर्खता के कार्य करते रहना
-
अक़्ल के बखिए उधेड़ना
अक़्ल गँवा देना
-
अक़्ल के होश उड़ना
देखिए: 'अक़्ल के तोते उड़ना'
-
अक़्ल को रोना
नासमझी पर अफ़सोस करना
-
अक़्ल ख़र्च करना
सोचने समझने की कोशिश करना
-
अक़्ल गुज़र जाना
बुद्धि ख़त्म होना, समझ का न रह जाना
-
अक़्ल गुद्दी में होना
नासमझ या मूर्ख होना, बेवक़ूफ़ होना, कमअक़्ल होना
-
अक़्ल गुम होना
होशहवाश जाते रहना, बुद्धि का सहसा अभाव हो जाना
-
अक़्ल घास चरने जाना
देखिए: 'अक़्ल का चरने जाना', बुद्धि या समझदारी का अभाव होना
-
अक़्ल छू जाना
थोड़ी सी समझ होना
-
अक़्ल जाती रहना
होश समाप्त होना, सुध-बुध समाप्त होना, बौखला जाना
-
अक़्ल जाना
समझ न रहना
-
अक़्ल ठिकाने न रहना
होश दुरुस्त न रहना
-
अक़्ल ठिकाने रहना
होश-हवास दुरुस्त होना
-
अक़्ल ठीक करना
शक्ति या नीति द्वारा किसी का गर्व तोड़ना
-
अक़्ल दंग होना
अक़्ल हैरान होना, अक़्ल का लाचार होना
-
अक़्ल देना
सीख देना, समझाना, बुझाना
-
अक़्ल दौड़ाना
सोच-विचार करना, तरह-तरह की कल्पनाएँ करना, जुगत बैठाना
-
अक़्ल पर झाड़ू फेरना
नासमझी का व्यवहार करना
-
अक़्ल पर पत्थर पड़ना
निहायत बेअक़्ल होना
-
अक़्ल पर पर्दा पड़ना
समझ जाती रहना
-
अक़्ल भिड़ाना
देखिए: 'अक़्ल दौड़ाना'
-
अक़्ल मारी जाना
बुद्धि बेकार होना
-
अक़्ल रफ़ूचक्कर होना
अक़्ल का काम न करना
-
अक़्ल लड़ाना
देखिए: 'अक्ल दौड़ाना'
-
अक़्ल सठीयाना
बुद्धि भ्रष्ट हो जाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा