दूध से संबंधित मुहावरे
-
किसी चीज़ का दूध पीना
किसी चीज़ का ऐसी दशा में रहना जिसमें उसके नष्ट होने आदि का खटका न रहे
-
छठी का दूध याद आना
कठिन या विकट स्थिति में पड़कर बहुत कष्ट या दुख अनुभव करना, भारी संकट पड़ना
-
दूध उगलना
बच्चे का दूध पीकर कै कर देना
-
दूध उछालना
खौलते हुए दूध को ठंड़ा करने के लिए उसे कड़ाही आदि में से बार-बार किसी छोटे बर्तन में निकालना और फिर उसमें से धार बाँधकर कढ़ाई में गिराना
-
दूध उतरना
छातियों में दूध भर जाना
-
दूध और काँजी सा मिलना
विरोध लिए मिलना
-
दूध और चीनी सा मिल चलना
दो का मिलकर और उत्तम हो जाना
-
दूध और जल सा मिलना
समभाव से मिलना, अभेद भाव से मिलना
-
दूध का दूध और पानी का पानी करना
बिलकुल ठीक ठीक न्याय करना, पूरा-पूरा न्याय करना, ऐसा न्याय करना जिसमें किसी पक्ष के साथ तनिक भी अन्याय न हो
-
दूध का दूध पानी का पानी होना
सच और झूठ का खुल जाना
-
दूध का बच्चा
वह बच्चा जो केवल दूध के ही आधार पर रहता हो , बहुत ही छोटा और केवल दूध पीनेवाला बच्चा
-
दूध का सा उबाल
शीघ्र शांत होने वाला क्रोध या मनोवेग आदि
-
दूध की मक्खी
तुच्छ और तिरस्कृत पदार्थ
-
दूध की मक्खी की तरह निकालना
किसी मनुष्य को बिल्कुल तुच्छ और अनावश्यक समझकर अपने साथ या किसी कार्य आदि से एकदम अलग कर देना, उस तरह अलग कर देना जिस तरह दूध में से मक्खी अलग की जाती है
-
दूध के दाँत
वे दाँत जो बच्चों को पहले पहल दूध पीने की अवस्था में निकलते हैं और छह सात वर्षों की अवस्था में जिनके गिर जाने पर दूसरे दाँत निकलते हैं
-
दूध के दाँत न टूटना
अभी तक बच्चा होना, ज्ञान और अनुभव न होना
-
दूध चढ़ना
स्तन से निकलने वाले दूध की मात्रा का कम होना
-
दूध चढ़ाना
दुहते समय गाय का अपने दूध को स्तनों में ऊपर की ओर खींच लेना जिससे दुहने वाला उसे खींचकर बाहर न निकाल सके
-
दूध छुड़ाना
बच्चे की दूध पीने की आदत छुड़ाना, किसी को दूध छोड़ने में प्रवृत करना
-
दूध डालना
बच्चों का पीए हुए दूध की कै कर देना
-
दूध तोड़ना
गाय आदि का दूध देना बंद या कम कर देना
-
दूध दुहना
स्तनों को दबाकर दूध की धार निकालना
-
दूध देना
अपने स्तनों में से दूध छोड़ना , अपनी छातियों में से दूध निकालना , जैसे,—उनकी भैंस ८ सेर दूध देती है
-
दूध पड़ना
अनाज में रस पड़ना, अनाज का तैयारी पर आना
-
दूध पिलाना
बालक का मुँह स्तन के साथ लगाकर उसे दूध की धार खींचने देना
-
दूध पीता बच्चा
वह छोटा बच्चा जो अभी अपनी माँ का दूध पीकर रहता हो, गोद का बच्चा, बहुत छोटा बच्चा
-
दूध पीना
स्तन को मुँह में लगाकर उसमें से दूध की धार खींचना , स्तनपान करना
-
दूध फटना
खटाई आदि पड़ने के कारण दूध का जल अलग और सार भाग या छेना अलग हो जाना, दूध बिगड़ना
-
दूध फाड़ना
किसी क्रिया से दूध का पानी और छेना या सार भाग अलग करना
-
दूध बढ़ाना
दूध छुड़ाना, बच्चे की दूध पीने की आदत छुड़ाना
-
दूध भर आना
बच्चे की ममता या स्नेह के कारण माता के स्तनों में दूध उतर आना, माता का प्रेम बढ़ना
-
दूधों नहाओ पूतों फलो
धन और संतान की वृद्धि हो, संपत्ति और संतान ख़ूब बढ़े ((आशीर्वाद)
-
मुँह से दूध की बू आना
अभी तक बच्चा और अनुभवहीन होना, विशेष अनुभव और ज्ञान न होना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा