एक से संबंधित मुहावरे
-
(अपनी और किसी की) एक जान करना
किसी की अपनी-सी दशा करना
-
एक अंक या एक आँक
एक बात , ध्रुव बात , पक्की बात , निश्चय
-
एक अनार सौ बीमार
किसी चीज़ के अनेक चाहने वाले
-
एक आँख देखना
समान भाव रखना, एक ही तरह का बर्ताव करना
-
एक आँख न भाना
तनिक भी अच्छा न लगना, बिल्कुल अच्छा न लगना, नाम मात्र के लिए भी पसंद न आना
-
एक आधा (वि॰)
थोड़ा , कम , इक्का दुक्का जैसे—
-
एक एक
प्रत्येक, हर एक
-
एक एक करके
बारी-बारी से, यथाक्रम
-
एक ओर या एक तरफ
किनारे , दाहिने या बाएँ , जैसे—'एक तरफ खड़े हो, रास्ता छोड़ दो '
-
एक और एक ग्यारह करना
मिलकर शक्ति बढ़ाना
-
एक और एक ग्यारह होना
कई आदमियों के मिलने से शक्ति बढ़ना
-
एक कलम
बिल्कुल , सब , एकदम जैसे—
-
एक के दस सुनाना
एक कड़ी बात के बदले दस कड़ी बातें सुनाना
-
एक के स्थान पर चार सुनना
एक कड़ी बात के बदले चार कड़ी बातें सुनना
-
एक जान
खूब मिला जुला , जो मिलकर एक रूप हो गया हो
-
एक जान दो क़ालिब
एक प्राण दो शरीर, अत्यंत घनिष्ठ, गहरी दोस्ती
-
एक टक आशा लगाना
लगातार बहुत दिन से आसारा बँधा रहना
-
एक टाँग फिरना
कोई काम करने के लिए बराबर चलते-फिरते रहना, बराबर घूमा करना, बैठकर दम भी न लेना
-
एक ताक
सामन , बराबर , भेदरहित , तुल्य
-
एक तार
वि॰
-
एक तो
पहले तो , पहिली बात तो यह कि जैसे—
-
एक दिल
खुब मिला जुला , जो मिलकर एक रूप हो गया हो , जैसे,—'सब दवाओं को खरल में घोंटकर दिल कर डालो'
-
एक दीवार रुपया
हजार रुपए
-
एक दूसरे, का, षर, में, से
परस्पर जैसे—
-
एक न मानना
विरोध में कोई बात न सुनना, किसी की बात से सहमत न होना
-
एक नहीं चल पाना
कोई युक्ति सफल न होना
-
एक पास
पास पास , एक ही जगह , परस्पर निकट
-
एक पेट के
एक ही माँ से उत्पन्न, सहोदर
-
एक ब एक
अकस्मात् , अचानक , एकबारगी
-
एक बात
दृढ़ प्रतिज्ञा , जैसे—'मर्द की एक बात'
-
एक मामला
कई आदमियों में परस्पर इतना हेल-मेल कि किसी एक का किया हुआ दूसरों को स्वीकार हो
-
एक मुँह कोहर कहना
एक मत होकर कहना
-
एक मुँह से कहना
एकमत होकर कहना, एक स्वर से कहना
-
एक मुश्त या एक मुटठ
एक साथ , एक बारगी इकट्ठा
-
एक लख्त
एकदम , एकबारगी
-
एक समझना
भेद न मानना, अभिन्न समझना
-
एक से इक्कीस होना
बढ़ना, उन्नति करना, फलना-फूलना
-
एक से एक
एक से एक बढ़कर
-
एक स्वर से कहना या बोलना
एकमत होकर कहना
-
एक होना
सार्वजनिक उद्देश्य या कार्य के लिए मिलना, मिलना जुलना, मेल करना
-
एक-एक के दो-दो करना
काम बढ़ाना
-
एकटक
(देखना) बिना आँख की पलक झपकाए, अपलक, निर्निमेष, अनिमेष, स्थिर दृष्टि से, नज़र गड़ाकर
-
एकदम
एक क्रम से, लगातार
-
एकमएका होना
एक दिल होना , खूब मिलजुल जाना
-
एकमेक होना
परस्पर मिलाकर एक समान होना, एकाकार होना
-
एक-सा
जो देखने में एक जैसे हों, समान, सदृश
-
क़ालिब
टीन या लकड़ी का एक गोल ढाँचा जिस पर चढ़ाकर टोपियाँ दुरुस्त की जाती हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा