हाथ से संबंधित मुहावरे
-
उलटकर हाथ मारना
शत्रु के वार को रोकते हुए उस पर आघात करना, प्रत्याक्रमण करना
-
हाथ आगे करना
छड़ी या रूल आदि की मार खाने के लिए छोटे छात्रों द्वारा हथेली सामने करना
-
हाथ आना, हाथ पड़ना, हाथ चढ़ना
दे॰ 'हाथ में आना या पड़ना'
-
हाथ उठाकर कोसना
शाप देना, किसी के अनिष्ट की ईश्वर से प्रार्थना करना
-
हाथ उठाकर देना
अपनी खुशी से देना
-
हाथ उठाना
किसी को मारने के लिये थप्पड़ या घूँसा तानना , मारना , जैसे,— बच्चे पर हाथ उठाना अच्छी बात नहीं
-
हाथ उतरना
हाथ की हड्डी उखड़ जाना
-
हाथ ऊँचा रहना
देखिए : 'हाथ ऊँचा होना'
-
हाथ ऊँचा होना
दान देने में प्रवृत्त होना
-
हाथ कट जाना
कुछ करने लायक़ न रह जाना, साधन या सहायक का अभाव हो जाना
-
हाथ कटा देना
अपने को कुछ करने योग्य न रखना, साधन या सहायक खो देना
-
हाथ का झूठा
अविश्वसनीय, जिस पर एतबार न किया जा सके, धोखेबाज, बेईमान
-
हाथ का दिया
दान दिया हुआ
-
हाथ का मैल
हाथ में आता-जाता रहने वाला, साधारण वस्तु, तुच्छ वस्तु
-
हाथ का सच्चा
ईमानदार
-
हाथ की चिट्ठी
किसी के हाथ से लिखा हुआ पत्र या पुर्ज़ा, हस्तलेख
-
हाथ की लकीर
हथेली में पड़ी हुई लकीरें , हस्तरेखा जिनसे शुभाशुभ फल कहा जाता है
-
हाथ के नीचे आना
ऐसी स्थिति में पड़ना कि जो बात चाहें कराई जा सके, क़ाबू में आना, वश में होना
-
हाथ खाली जाना
हर बार चूकना, प्रहार न बैठना
-
हाथ खाली न होना
काम में फँसा रहना, फ़ुरसत न होना
-
हाथ खाली होना
पास में कुछ द्रव्य न रह जाना, रुपया-पैसा न रहना
-
हाथ खींच लेना
देखिए : 'हाथ खींचना'
-
हाथ खींचना
किसी काम से अलग हो जाना, योगदान न देना
-
हाथ खुजलाना
किसी को मारने का जी करना, किसी को थप्पड़ लगाने की इच्छा होना
-
हाथ खुलना
दान में प्रवृत्ति होना
-
हाथ गरम होना
देखिए : 'मुट्ठी गरम होना'
-
हाथ घिसना
देखिए : 'हाथ मलना'
-
हाथ चलना
किसी काम में हाथ का हिलना डोलना , जैसे,—अभ्यास न होने से उसका हाथ जल्दी जल्दी नहीं चलता
-
हाथ चलाना
मारने के लिए थप्पड़ तानना, मारना, हाथ उठाना, पीटना
-
हाथ चाटना
सामने रखा भोजन कुछ भी न छोड़ना, सब खा जाना, सब खाकर भी न तृप्त होना
-
हाथ चालाक या हाथचला
फुरती से दूसरे की चीज उड़ा लेनेवाला , दूसरे की वस्तु लेने में हाथ की सफाई दिखानेवाला
-
हाथ चालाकी
हाथ की सफाई या फुरती , हस्तकौशल , हस्तलाघव या क्षिप्रता
-
हाथ चूमना
किसी की कला-निपुणता पर मुग्ध होकर उसके हाथों को प्यार करना, किसी की कारीगरी पर इतना खु़श होना कि उसके हाथों को प्रेम की दृष्टि से देखना
-
हाथ छूटना
मारने के लिए हाथ उठना
-
हाथ छोड़ना
पूरी हथेली से आघात करना या मारना, प्रहार करना
-
हाथ जड़ना
थप्पड़ मारना, प्रहार करना
-
हाथ जमना
दे॰ 'हाथ बैठना' हाथ झाड़ना
-
हाथ जूठा होना
हाथ में खाने पीने की चीज़ लगी रहना या हाथ का मुँह में पड़ जाना (ऐसा हाथ अशुद्ध माना जाता है)
-
हाथ जोड़ना
किसी का अभिवादन करने के लिए दोनों हाथों को जोड़ना, प्रणाम करना, नमस्कार करना
-
हाथ झाड़ देना
खाली हाथ हो जाना, कह देना कि मेरे पास कुछ नहीं है
-
हाथ झाड़कर खड़े हो जाना
खाली हाथ दिखा देना, कह देना कि मेरे पास कुछ नहीं है
-
हाथ झाड़ना
अपने पास कुछ भी न रह जाना, खाली हाथ हो जाना
-
हाथ झुलाते आना
खाली हाथ आना, कुछ भी लेकर न आना
-
हाथ झुलाते या हिलाते आना
कुछ भी न लेकर आना , खाली हाथ लौटना
-
हाथ टूटना
सामर्थ्य न रहना, काम करने की हाथ में ताक़त न रहना
-
हाथ टेकना
सहारा देना
-
हाथ डालना
किसी काम में हाथ लगाना , योग देना
-
हाथ तंग होना
ख़र्च करने के लिए रुपया पैसा का न रहना, पल्ले पैसा न होना, धनहीन होना
-
हाथ तकना
दूसरे के देने के आसरे रहना, दूसरे के आश्रित रहना
-
हाथ थिरकाना
नाचने या बोलने में हाथ मटकाना अथवा हिलाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा