जी से संबंधित मुहावरे
-
किसी पर जी आना
किसी से प्रेम होना, हृदय का किसी के प्रेम में अनुरक्त होना
-
जी अच्छा होना
चित्त स्वस्थ होना, रोग आदि की पीड़ा या बेचैनी न रहना, नीरोग होना
-
जी उकताना
चित्त का उचाट होना, चित्त न लगना, एक ही अवस्था में बहुत काल तक रहते-रहते परिवर्तन के लिए चित्त व्यग्र होना, तबीयत घबराना
-
जी उचटना
चित्त न लगना, चित्त का प्रवृत्त न होना, मन हटना, किसी कार्य, वस्तु या स्थान आदि से विरक्ति होना
-
जी उठना
देखिए : 'जी उचटना'
-
जी उड़ जाना
भय, आशंका आदि से चित्त सहसा व्यग्र हो जाना, चित्त चंचल हो जाना, धैर्य जाता रहना, जी में घबराहट होना
-
जी उदास होना
चित्त खिन्न होना
-
जी उलट जाना
मन का वश में न रहना, चित्त चंचल और अव्यवस्थित हो जाना, चित्त विक्षिप्त हो जाना, होश-हवास जाते रहना
-
जी करना
हिम्मत करना, हौसला करना, साहस करना
-
जी का
जीवटवाला, जिगरेवाला, साहसी, हिम्मतवार, दमदार
-
जी का अमान माँगना
प्राण रक्षा की प्रतिज्ञा की प्रार्थना करना, किसी काम के करने या किसी बात के कहने के पहले उस मनुष्य से प्राण रक्षा करने या अपराध क्षमा करने की प्रार्थना करना जिसके विषय में यह निश्चय हो कि उसे उस काम के होने या उस बात को सुनने से अवश्य दुःख पहुँचेगा
-
जी का आ लगना
प्राणों पर आ बनना, प्राण बचना कठिन हो जाना, ऐसी भारी झंझट या संकट में फँस जाना कि पीछा छुड़ाना कठिन हो जाए
-
जी का जी में रहना
मनोरथों का पूरा न होना, मन में ठानी, सोची या चाही हुई बातों का पूरा न होना
-
जी का बुख़ार निकालना
हृदय का उद्वेग बाहर करना, क्रोध, शोक और दुःख आदि के वेग को रो-कलपकर या बक-झक कर शांत करना, ऐसे क्रोध या दुःख को शब्दों द्वारा प्रकट करना जो बहुत दिनों से चित्त को संतप्त करता रहा हो
-
जी का बोझ हल्का होना
ऐसी बात का दूर होना जिसकी चिंता चित्त में बराबर रहती आई हो, खटका मिटना, चिंता दूर होना
-
जी काँपना
भय आशंका आदि से कलेजा धक-धक करना, हृदय थर्राना, डर लगना
-
जी की निकलना
मन की उमंग पूरी करना, दिल की हवस निकलना, मनोरथ पूरा करना
-
जी की पड़ना
प्राण बचाने की चिंता होना, प्राण बचाना कठिन हो जाना, ऐसे भारी झंझट या संकट में फँस जाना कि पीछा छुड़ाना कठिन हो जाए
-
जी को न लगना
चित्त में अनुभव होना, हृदय में वेदना होना, सहानुभूति होना
-
जी को मारना
मन की इच्छाओं को रोकना, चित्त के उत्साह को न पूरा करना
-
जी को समझना
किसी के विषय में यह समझना कि वह भी जीव है उसे भी कष्ट होगा, दूसरे के कष्ट को समझना, दूसरे को क्लेश न पहुँचाना, दूसरे पर दया करना
-
जी खटकना
चित्त में खटका या संदेह उत्पन्न होना
-
जी खट्टा करना
मन फेर देना, चित्त में घृणा या विरक्ति उत्पन्न कर देना, चित्त विरक्त करना, हृदय में दुर्भाव उत्पन्न करना
-
जी खट्टा होना
चित्त अप्रसन्न होना, दिल या मन फिर जाना या विरक्त होना, अनुराग न रहना, घृणा होना
-
जी खपाना
चित्त तन्मय करना, (किसी काम में) जी लगाना, नितांत दत्त-चित्त होना, जी तोड़कर किसी काम में लग जाना
-
जी खुलना
संकोच छूट जाना, धड़क खुल जाना, किसी काम को करने में हिचक न रह जाना
-
जी खोलकर
बिना किसी संकोच के, बिना किसी प्रकार के भय या लज्जा के, बिना हिचके, बेधड़क
-
जी गँवाना
प्राण देना, जान खोना
-
जी गिरा जाना
जी बैठा जाना, तबीयत सुस्त होती जाना, शिथिलता आती जाना
-
जी घबराना
चित्त व्याकुल होना, मन व्यग्र होना
-
जी चलना
जी चाहना, इच्छा होना
-
जी चला
वीर, दिलेर, बहादुर, शूर, शूरमा
-
जी चलाना
इच्छा करना, मन दौड़ाना, चाह करना
-
जी चाहना
मनोभिलाष होना, मन चलना, इच्छा होना
-
जी चाहे
यदि इच्छा हो, यदि मन में आए
-
जी चुराना
काम की उपेक्षा करना, मन लगाकर काम न करना, कोई काम करने से डरना या बचना, किसी काम से भागना
-
जी छुपाना
देखिए : 'जी चुराना'
-
जी छूटना
हृदय की दृढ़ता न रहना, साहस दूर होना, ना उम्मीदी होना, उत्साह जाता रहना
-
जी छोटा करना
हृदय का उत्साह कम करना
-
जी छोड़कर भागना
हिम्मत हारकर बड़े वेग से भागना, एकदम भागना, ऐसा भागना कि दम लेने के लिए भी न ठहरना
-
जी छोड़ना
प्राण त्याग करना
-
जी जलना
चित्त संतप्त होना, हृदय में संताप होना, चित्त में कुढ़न और दुःख होना, क्रोध आना गुस्सा लगना
-
जी जलाना
चित्त संतप्त करना, हृदय में क्रोध उत्पन्न करना, कुढ़ाना, चिढ़ाना
-
जी जान लड़ाना
मन लगाना, दत्त-चित्त होना
-
जी जान से लगना
हृदय में प्रवृत्त होना, सारा ध्यान लगा देना, एकाग्र चित्त होकर तत्पर होना, किसी कार्य या प्रयत्न में अपनी सारी शक्ति लगा देना
-
जी जान से लगी है
कोई हृदय से तत्पर है, किसी की घोर इच्छा या प्रयत्न है, कोई सारा ध्यान लगाकर उद्यत है, कोई बराबर इसी चिंता और उद्योग में है
-
जी जानता है
हृदय ही अनुभव करता है, कहा नहीं जा सकता, सही हुई कठिनाई, दुःख या पीड़ा वर्णन के बाहर है
-
जी जुगोना
किसी तरह प्राण रक्षा करना, कठिनाई से दिन बिताना, जैसे-तैसे दिन काटना
-
जी जोड़ना
हिम्मत बाँधना या करना
-
जी टँगा रहना
चित्त में ध्यान या चिंता रहना, जी में खटका बना रहना, चित्त चिंतित रहना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा