काण से संबंधित मुहावरे
-
(किसी बात पर) कान देना
ध्यान देना, ध्यान से सुनना
-
(किसी बात से) कान धरना
(किसी बात को) फिर न करने की प्रतिज्ञा करना, बाज़ आना
-
(किसी बात से) कान पकड़ना
पछतावे के साथ किसी बात के फिर न करने की प्रतिज्ञा करना
-
कान उँचे करना
देखिए: 'कान उठाना'
-
कान उठाना
सुनने के लिए तैयार होना, आहट हेना, अकनना
-
कान उड़ जाना
लगातार देर तक गंभीर या कड़ा शब्द सुनते-सुनते कान में पीड़ा और चित्त में घबराहट होना, शोर-ओ-गुल से परेशान होना
-
कान उड़ा देना
हल्ला-गुल्ला करके कान को पीड़ा पहुँचाना और व्याकुल करना
-
कान उड़ाना
ध्यान न देना, इस कान से सुनना और उस कान से उड़ा देना
-
कान उमेठना
दंड देने के लिए किसी का कान मरोड़ देना
-
कान ऐंठना
दंड देने हेतु किसी का कान मरोड़ना या मसलना, कान मरोड़ने की सज़ा, गोशमाला
-
कान कतरना
देखिए: 'कान काटना'
-
कान करना
सुनना, ध्यान देना
-
कान का कच्चा
शीघ्रविश्वासी, जो किसी के कहे पर बिना सोचे-समझे विश्वास कर ले, जो दूसरों के बहकने में आ जाए
-
कान का पतला
हर तरह की बात को मान लेने वाला, झूठी या निराधार बात को मान लेने वाला
-
कान काटना
मात करना, बढ़कर होना
-
कान की ठेंठी या मैल निकलवाना
कान साफ करना
-
कान खड़े करना
(आप) चौकन्ना होना, सचेत होना
-
कान खड़े कराना
सचेत करना, होशियार कर देना, चेताना, सजग कर देना, भूल बता देना
-
कान गरम करना
कान उमेठना
-
कान छेदना
बाली पहनने के लिए कान की लौ में छेद करना
-
कान झन्नाना
अधिक शब्द सुनने से कान का सुन्न हो जाना
-
कान दबाना
विरोध न करना, सहमना
-
कान न दिया जाना
कर्कश या करुण स्वर सुनने की क्षमता न रहना, न सुना जाना, सुनने में कष्ट होना
-
कान पक जाना
ऊब जाना, अनिच्छा होना
-
कान पकड़कर उठना-बैठना
एक प्रकार का दंड जो प्रायः लड़कों को दिया जाता है
-
कान पकड़कर निकाल देना
अनादार के साथ किसी स्थान से बाहर कर देना, बेइज़्ज़ती से हटा देना
-
कान पकड़ना
कान मलकर दंड देना, कान उमेठना
-
कान पकड़ी लौंडी
अत्यंत आज्ञाकारिणी दासी
-
कान पर जूँ न रेंगना
कुछ भी परवाह न होना, कुछ भी ध्यान न देना, कुछ भी चेत न होना, बेख़बर रहना
-
कान पर हाथ धरकर सुनना
ध्यान से सुनना
-
कान पार करना सुनना
ध्यान से एकाग्र होकर सुनना
-
कान में पड़ना
सुननें में आना, सुनाई पड़ना
-
कान-पूँछ दबाकर चला जाना
चुपचाप चला जाना, बिना चीं-चपड़ किए खिसक जाना, बिना विरोध किए टल जाना
-
काम धरना
देखिए : 'कान उमेठना'
-
किसी बात पर कान धरना
ध्यान से सुनना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा