कलेजा से संबंधित मुहावरे
-
कलेजा उछल-उछल पड़ना
आनंद विभोर होना
-
कलेजा उछलना
दिल धड़कना, घबराहट होना
-
कलेजा उड़ना
होश जाता रहना, घबराहट होना
-
कलेजा उलटना
कै करते-करते आँतों में बल पड़ना, वमन करते-करते जी घबराना
-
कलेजा कटना
हीरे की कनी या और किसी विष के खाने से अँतड़ियों में छेदन होना
-
कलेजा काँपना
जी दहलना, डर लगना
-
कलेजा काढ़ के देना
अपनी अत्यंत प्यारी वस्तु देना
-
कलेजा काढ़ लेना
हृदय में वेदना पहुँचाना, अत्यंत कष्ट देना
-
कलेजा काढ़कर रखना
देखिए: 'कलेजा निकालकर रखना'
-
कलेजा काढ़ना
दिल निकालना, अत्यंत वेदना पहुँचाना
-
कलेजा खाना
बहुत तंग करना, दिक करना
-
कलेजा खिलना
किसी को अत्यंत प्रिय वस्तु देना, किसी का पोषण या सत्कार करने में कोई बात उठा न रखना
-
कलेजा खुरचना
बहुत भूख लगना
-
कलेजा गोदना
देखिए: 'कलेजा छेदना'
-
कलेजा छलनी होना
दुख या झंझट सहते-सहते हृदय जर्जर हो जाना, निरंतर कष्ट से जी ऊब जाना
-
कलेजा छिदना
कड़ी बातों से जी दुखना, ताने मेहने से हृदय व्यथित होना
-
कलेजा छेदना
कटु वाक्यों की वर्षा करना, लगती बात कहना, ताने-मेहने मारना
-
कलेजा जलना
अत्यंत दुःख पहुँचना, कष्ट पहुँचना
-
कलेजा जला देना
कलेजा जलाना
-
कलेजा जलाना
दुःख देना, दुःख पहुँचाना
-
कलेजा जली
दुखिया, जिसके दिल पर बहुत चोट पहुँची हो
-
कलेजा जली तुक्कल
वह तुक्कल जिसके बीच का भाग काला हो
-
कलेजा टूक-टूक होना
शोक से हृदय विदीर्ण होना, दिल पर कड़ी चोट पहुँचना
-
कलेजा टूटना
जी टूटना, उत्साह भंग होना, हौसला न रहना
-
कलेजा ठंडा करना
संतोष देना, तुष्ट करना, चित्त की अभिलाषा पूरी करना
-
कलेजा ठंडा होना
तृप्ति होना, संतोष होना, अभिलाषा पूरी होना, शांति मिलना, चैन पड़ना
-
कलेजा तर होना
कलेजे में ठंडक पहुँचना
-
कलेजा थाम-थामकर रोना
मसोस-मसोस कर रोना, शोक के वेग को दबाते-दबाते रोना
-
कलेजा थामना
दुःख सहने के लिए जी कड़ा करना, शोक के वेग को दबाना
-
कलेजा दहलना
भय से जी काँपना, कलेजा हिलना
-
कलेजा धक से हो जाना
भय से सहसा स्तब्ध होना, एकबारगी डर छा जाना
-
कलेजा धक-धक करना
भय से व्याकुल होना, आशंका से चित्त विचलित होना
-
कलेजा धक्क धक्क करना
देखिए : 'कलेजा धक धक करना'
-
कलेजा धड़कना
आशंका, भय, रोग आदि के कारण कलेजे में धड़कन होना, डर जाना, भयभीत होना
-
कलेजा धड़कना
डर से जी काँपना, भय से व्याकुलता होना
-
कलेजा धड़-धड़ करना
देखिए: 'कलेजा धड़कना'
-
कलेजा धुकड़ पुकड़ होना
देखिए : 'कलेजा धड़कना'
-
कलेजा निकलना
कष्ट, वेदना आदि के कारण ऐसा जान पड़ना कि शरीर के अंदर कलेजा रह ही नहीं गया
-
कलेजा निकाल धर देना
देखिए: 'कलेजा निकालकर रखना'
-
कलेजा निकालकर दिखलाना
हृदय की बात प्रकट करना
-
कलेजा निकालकर रखना
अत्यंत प्रिय वस्तु समर्पण करना, सर्वस्व दे देना
-
कलेजा पक जाना
कष्ट से जो ऊब जाना, दुःख सहते-सहते तंग आ जाना
-
कलेजा पकड़ना
देखिए : 'कलेजा थामना'
-
कलेजा पकाना
जी जलाना, संताप पहुँचाना
-
कलेजा पत्थर का
ऐसा हृदय जो किसी का दुःख देखकर पसीजता न हो, (व्यक्ति) जिसमें दया, ममता या सहानुभूति न हो
-
कलेजा पत्थर का करना
भारी दुःख झेलने के लिए चित्त को दबाना
-
कलेजा फटना
किसी के दुःख को देखकर मन में अत्यंत कष्ट होना
-
कलेजा फूलना
आनंदित होना
-
कलेजा बढ़ जाना
दिल बढ़ना, उत्साह और आनंद होना, हौसला होना
-
कलेजा बाँसों, बल्लियों या हाथों उछलना
आनंद से चित्त प्रफुल्लित होना , आनंद की उमग में फूलना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा