नाक से संबंधित मुहावरे
-
(किसी की) नाक का बाल
वह जिसका किसी पर बहुत अधिक प्रभाव हो, सदा साथ रहने वाला घनिष्ठ मित्र या मंत्री, वह जिसकी सलाह से सब काम हो
-
(कोई वस्तु) नाक पर रख देना
तुरंत सामने रख देना, चट दे देना
-
चाहे इधर से नाक पकड़ो चाहे उधर से
चाहे जिस तरह कहो या करो बात एक ही है
-
नाक इधर कि नाक उधर
हर तरह से एक ही मतलब
-
नाक कटना
प्रतिष्ठा नष्ट होना, इज़्ज़त जाना
-
नाक कटाना
कलंकित या बदनाम करके नष्ट करना, प्रतिष्ठा नष्ट करना, इज़्ज़त बिगड़वाना
-
नाक का बाँसा फिर जाना
नाक का बाँसा टेढ़ा हो जाना जो मरने का लक्षण समझा जाता है
-
नाक काटकर चूतड़ों तले रख लेना
लोक लज्जा छोड़ देना , निलंज्ज हो जाना , अपनी प्रतिष्ठा का ध्यान छोड़ लज्जाजनक कार्य करना , बेहयाई करना
-
नाक काटना
प्रतिष्ठा नष्ट करना, इज़्ज़त बिगाड़ना
-
नाक कान काटना
कड़ा दंड देना
-
नाक की सीध में
ठीक सामने, बिना इधर-उधर मुड़े
-
नाक चढ़ना
क्रोध आना, त्योरी चढ़ना
-
नाक चढ़ाना
क्रोध से नथुने फुलाना, क्रोध की आकृति प्रकट करना, क्रोध करना
-
नाक चोटी काट कर हाथ देना
कठिन दंड देना
-
नाक चोटी काटना
कड़ा दंड देना
-
नाक तक खाना
बहुत ठूँसकर खाना, बहुत अधिक खाना
-
नाक तक भरना
मुँह तक भरना (बरतन आदि को)
-
नाक धिसना
देखिए : 'नाक रगड़ना'
-
नाक न दी जाना
बहुत दुर्गंध आना, बहुत बदबू मालूम होना
-
नाक पकड़ते दम निकलना
इतना दुर्बल रहना कि छू जाने से भी मरने का डर हो, बहुत अशक्त होना
-
नाक पर उँगली रखकर बात करना
औरतों की तरह बात करना
-
नाक पर गुस्सा होना
बात-बात पर क्रोध आना, चिड़चिड़ा स्वभाव होना
-
नाक पर दीया बालकर आना
सफलता प्राप्त करके आना, मुख उज्ज्वल करे आना
-
नाक पर पहिया फिर जाना
नाक चिकनी होना
-
नाक पर मक्खी न बैठने देना
बहुत ही खरी प्रकृति का होना, थोड़ा-सा भी दोष या त्रुटि न सह सकना
-
नाक पर सुपारी तोड़ना
किसी को खू़ब तंग कराना या दुःखी करना, खू़ब तंग करना
-
नाक फटने लगना
असह्य दुर्गंध होना
-
नाक बहना
नाक में से कपाल- कोशों का मल निकलना
-
नाक बीधना
नथनी आदि पहनाने के लिए नाक में छेद करना
-
नाक बैठना
नाक का चिपटा हो जाना
-
नाक मारना
घृणा प्रकट करना, घिन करना, नापसंद करना
-
नाक में तीर करना
खू़ब तंग करना, बहुत सताना या हैरान करना
-
नाक में तीर होना
बहुत हैरान होना, बहुत सताया जाना
-
नाक में दम करना
खू़ब तंग करना, बहुत हैरान करना, बहुत सताना
-
नाक रख लेना
प्रतिष्ठा की रक्षा कर लेना
-
नाक रगड़ना
बहुत गिड़गिड़ाना और विनती करना, मिन्नत करना
-
नाक रगड़े का बच्चा
वह बच्चा जो देवताओं की बहुत मनौती पर हुआ हो
-
नाक लगाकर बैठना
बहुत प्रतिष्ठा पाना, बनकर बैठना, बड़ा इज़्ज़त वाला बनना
-
नाक सिकोड़ना
अरुचि या घृणा प्रकट करना, घिनाना
-
नाकों आना
हैरान हो जाना, बहुत तंग होना
-
नाकों चने चबवाना
खूब तंग करना , हैरान करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा