पाणी से संबंधित मुहावरे
-
(किसी का) पानी होना
क्रोध उतर जाना, गुस्सा जाता रहना
-
कड़ा पानी
ऐसी जलवायु जिसमें उत्पन्न या पले मनुष्य, पशु फुरतीले, शूर, साहसी, जीवट वाले, सहिष्णु तथा कट्ठर स्वभाव के हों
-
खारा पानी
सौडा वाटर
-
गरम पानी
मद्य , शराब
-
नरम पानी
ऐसी जलवायु जिसमें उत्पन्न या पले मनुष्य या पशु मंद, ढीले बदन के, जीवटहीन और असहिष्णु हों
-
पानी आना
पानी का रस रसकर एकत्र होना
-
पानी उठना
घटा घिरना, बादल छा जाना, आब उठना
-
पानी उठाना
पानी सोखना, पानी चूसना
-
पानी उतरना
अंडकोष में पानी जैसी पतली चीज़ का नसों के द्वारा आकर एकत्र हो जाना जिससे उसका परिमाण बढ़ जाता है, अंडवृद्धि
-
पानी उतारना
अपमानित करना, इज़्ज़त उतारना
-
पानी करना
किसी के चित्त को ठंढा कर देना, किसी का गुस्सा उतार देना
-
पानी का आसरा
(लशकारी) नाव की बारी पर लगा हुआ कुछ-कुछ झुका हुआ तख़्ता जिस पर छाजन की ओलती का पानी गिरता है, आधी बारी
-
पानी का बताशा
क्षणभंगुर वस्तु, क्षणस्थायी पदार्थ
-
पानी का बुलबुला
बुलबुले की तरह क्षण में नष्ट या रूपांतरित होने वाला, क्षणभंगुर
-
पानी काटना
पानी का बाँध काट देना
-
पानी की तरह बहाना
अंधाधुंध ख़र्च करना, किसी चीज़ का आवश्यकता से बहुत अधिक मात्रा में ख़र्च करना, उड़ाना या लुटाना
-
पानी की पोट
जिसमें पानी ही पानी हो, जिसमें पानी के सिवा और कुछ न हो
-
पानी के मोल
पानी की तरह सस्ता, बहुत सस्ता, कौड़ियों के मोल
-
पानी के रेले में बहाना
पानी में फेंक देना, नष्ट कर देना, उड़ा देना
-
पानी गिरना
मेह पड़ना, वर्षा होना
-
पानी गिराना
स्त्रीप्रसंग करना
-
पानी चढ़ना
पानी का ऊपर चढ़ना या ऊँचाई की ओर जाना, पानी की गति ऊँचाई की ओर होना
-
पानी चढ़ाना
पानी को ऊँचाई पर ले जाना
-
पानी चलाना
पानी फेरना, नष्ट करना, चौपट करना
-
पानी छानना
एक विशेष कृत्य जो हिंदुओं के यहाँ किसी को शीतल या चेचक रोग होने पर किया जाता है
-
पानी जाना
प्रतिष्ठा नष्ट होना, इज़्ज़त जाना, मान न रह जाना
-
पानी देना
जला करना, चमकाना
-
पानी निकलना
बूँदें टूटना, वृष्टि बंद होना
-
पानी पड़ना
मेह बरसना, वर्षा होना
-
पानी बचाना
किसी की प्रतिष्ठा या आबरू की रक्षा करना, किसी की इज़्ज़त बचाना
-
पानी रखना या पानी राखना पु
दे॰ 'पानी बचाना'
-
पानी लगना
परिस्थिति का प्रभाव पड़ना, नए नए लोगों के साथ का असर पड़ना
-
पानी लेना
किसी की प्रतिष्ठा या इज़्ज़त नष्ट करना, किसी की बे-आबरूई करना, आबरू लेना
-
पानी होना
किसी पदार्थ का गलकर पानी की तरह पतला हो जाना
-
बे-पानी करना
प्रतिष्ठा नष्ट करना, पानी लेना
-
मीठा पानी
नींबू का अँग़रेजी सत मिला हुआ पानी जो बाज़ारों में बंद बोतलों में मिलता है
-
मेह पड़ना । वर्षा होना । पानी टूटना
झड़ी रुकना , मेह थमना , वर्षा बंद होना
-
विलायती पानी
लेमनेड या सोडावाटर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा