पाँव से संबंधित मुहावरे
-
(किसी के) पाँव न होना
ठहरने की शक्ति या साहस न होना, द्दढ़ता न होना
-
(पग) धरना
बुरे काम में प्रवृत्त होना
-
किसी का पाँव धरना
पैर छूकर प्रणाम करना
-
किसी काम में पाँव धरना
किसी कार्य में अग्रसर होना, किसी कार्य में प्रवृत्त होना
-
किसी काम से पाँव निकालना
किसी काम से किनारे हो जाना, तटस्थ हो जाना, शामिल न रहना, पाँव पकड़ना
-
किसी के पाँव पर पाँव रखना
किसी के क़दम-ब-क़दम चलना, किसी की एक-एक बात का अनुकरण करना, दूसरा जो कुछ करता जाए वही करते जाना
-
किसी से पाँव भी न धुलवाना
किसी को अपनी तुच्छ सेवा के योग्य भी न समझना, अत्यंत तुच्छ और छोटा समझना
-
धरती पर पाँव न रखना
घमंड के मारे सीधे पैर न धरना, बहुत ऊँचा होकर चलना, घमंड या शेख़ी से फूलना, इतराना
-
धरती पर पाँव न रहना
बहुत घमंड होना, घमंड या शेख़ी के मारे सीधे पैर न पड़ना
-
धोकर पीना
चरणामृत लेना, बड़े आदर भाव से पूजा करना
-
पाँव अड़ाना
किसी बात में व्यर्थ सम्मिलित होना, मामले के बीच में व्यर्थ पड़ना, फ़ुज़ूल में दख़ल देना
-
पाँव उखड़ जाना
पैर जमे न रहना, पैर हट जाना, स्थिर होकर खड़ा न रह सकना
-
पाँव उखाड़ना
पैर जमा न रहने देना, हटा देना, भगा देना
-
पाँव उठ जाना
देखिए : 'पाँव उखड़ जाना'
-
पाँव उठाकर चलना
जल्दी-जल्दी पैर बढ़ाना, तेज़ चलना
-
पाँव उठाना
चलने के लिए क़दम बढ़ाना, डग आगे रखना, चलना आरंभ करना
-
पाँव उड़ाना
शत्रु के आघात से पैरों की रक्षा करना, दुश्मन के वार से पैर बचाना
-
पाँव उतरना
चोट आदि से पैर का गट्टे से सरक जाना, पैर का जोड़ उखड़ जाना
-
पाँव कट जाना
आने-जाने की शक्ति या योग्यता न रहना, आना-जाना बंद होना
-
पाँव का खटका
पैर रखने की आहट, चलने का शब्द
-
पाँव काँपना
देखिए : 'पाँव थरथराना'
-
पाँव की जूती
अत्यंत क्षुद्र सेवक या दासी
-
पाँव की जूती सिर को लगना
छोटे आदमी का बड़े के मुक़ाबले में आना, क्षुद्र या नीच का सिर चढ़ना, छोटे आदमी का बड़े से बराबरी करना
-
पाँव की बेड़ी
बंधन, जंजाल
-
पाँव की मेहँदी न घिस जाएगी
कहीं जाने या कोई काम करने से पैर न मैले हो जाएँगे अर्थात् कुछ बिगड़ न जाएगा
-
पाँव खींचना
घूमना-फिरना छोड़ देना, इधर-उधर फिरना बंद करना
-
पाँव गाड़ना
पैर जमाना, जमकर खड़ा रहना
-
पाँव घिसना
चलते-चलते पैर थकना
-
पाँव चलना
देखिए : 'पाँव पाँव चलना'
-
पाँव छूटना
रज:स्राव होना, रजस्वाला होना
-
पाँव छोड़ना
उपचार औषध से रजः स्राव कराना, रुका हुआ मासिक धर्म जारी करना
-
पाँव जमना
पैर ठहरना, स्थिर भाव से खड़ा होना
-
पाँव जोड़ना
दो आदमियों का झूले में आमने सामने बैठकर एक विशेष रीति से झूले की रस्सी में पैर उलझाना , पाग जोड़ना
-
पाँव टिकना
देखिए : 'पाँव जमना'
-
पाँव टिकाना
खड़ा होना
-
पाँव ठहरना
पैर का जमना, पैर न हटना
-
पाँव डगमगाना
पैर स्थिर न रहना, पैर ठहरा न रहना, पैर का ठीक न पड़ना, इधर-उधर हो जाना, लड़खड़ाना
-
पाँव डालना
किसी काम में हाथ डालना, किसी काम के लिए तत्पर होना
-
पाँव डिगना
पैर ठीक स्थान पर न रहना; इधर-उधर हो जाना, स्थिर न रहना, विचलित होना
-
पाँव तले की चींटी
क्षुद्र से क्षुद्र जीव, अत्यंत दीन-हीन प्राणी
-
पाँव तले की धरती सरकी जाती है
(ऐसा घोर मर्मभेदी दुःख या आपत्ति है जिसे सुनकर) पृथ्वी कँपी जाती है (स्त्रियाँ)
-
पाँव तले की मिट्टी निकल जाना
किसी भयंकर बात को सुनकर स्तब्ध हो जाना, होश उड़ जाना, होश ठिकाने न रहना, ठक हो जाना, सन हो जाना, सन्नाटे में आ जाना
-
पाँव तोड़कर बैठना
कहीं न जाना, अचल होना, स्थिर हो जाना
-
पाँव तोड़ना
बहुत चलकर पैर थकाना
-
पाँव थर-थराना
भय, आशंका, निर्बलता आदि से पैर काँपना
-
पाँव दबाना या दाबना
थकावट दूर करने या आराम पहुँचाने के लिये जंघे से लेकर पंजे तक हथेली रख रखकर दबाब पहुँचाना , पाँव पलोटना
-
पाँव धारनापु
दे॰
-
पाँव निकलना
दुश्चरित्रता की बात फैलना, बदचलनी की बदनामी फैलना
-
पाँव निकालना
बढ़कर चलना, जिस स्थिति में हो उससे बढ़कर प्रकट करने वाले काम करना, ऐसी चाल चलना जो अपने से ऊँचे पद और पित्त के लोगों को शोभा दे, इतराकर चलना
-
पाँव पकरना
विनती करके किसी को कहीं जाने से रोकना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा