पेट से संबंधित मुहावरे
-
(स्त्री का) पेट फुलाना
किसी स्त्री को गर्भवती कर देना
-
गर्भ नष्ट करना
गर्भपात कराना
-
चूहे छूटना
दे॰ 'पेट में चूहे दौड़ना'
-
पेट आना
दस्त आना
-
पेट कटना
खाने को कम मिलना, भूखे पेट रहना
-
पेट का कुत्ता
जो केवल भोजन के लालच से सब काम करता हो, केवल पेट के लिए सब कुछ करने वाला
-
पेट का धंधा
भोजन बनाने का प्रबंध, रसोई बनाने का झंझट
-
पेट का पानी न पचना
रहा न जाना, रह न सकना
-
पेट का पानी न हिलना
कुछ परिश्रम न पड़ना, ज़रा भी मेहनत या तक़लीफ़ न होना
-
पेट का पानी हिलना
परिश्रम होना, मेहनत करना
-
पेट का हल्का
क्षुद्र प्रकृति का, ओछे स्वभाव का वह व्यक्ति जिसमें गंभीरता न हो
-
पेट काटना
बचाने के लिए कम खाना, जाना बूझकर कम खाना जिससे कुछ बचत हो जाए
-
पेट की आग
भूख
-
पेट की आग बुझाना
पेट में भोजन पहुँचाना, भूख दूर करना
-
पेट की बात
गुप्त भेद, भेद की बात
-
पेट की मार देना
भूखा रखना, भोजन न देना
-
पेट के लिए दौड़ना
रोजी या जीविका के लिए उद्योग और परिक्षण करना
-
पेट के हाथ बिकना
पेट के लिए कोई भी काम करना, आजीविका के लिए कोई भी बुरा-भला काम करने को बाध्य होना
-
पेट को धोखा देना
देखिए : 'पेट काटना'
-
पेट को लगना
भूख लगना
-
पेट खलाना
अत्यंत दीनता दिखलाना
-
पेट गड़ना
अपच के कारण पेट में दर्द होना
-
पेट गदराना
गर्भ के लक्षण प्रकट होना, गर्भवती होने के चिह्न दिखाई देना
-
पेट गिरना
गर्भ गिरना, गर्भपात होना
-
पेट गिराना
गर्भ नष्ट करना
-
पेट गुड़ गुड़ाना
बादी के कारण आँतों में गुड़गुड़ शब्द होना, पेट में वायु का विकार होना
-
पेट चलना
रह-रहकर पतले दस्त होना, बार-बार पाख़ाना होना
-
पेट छँटना
प्रसूता के गर्भाशय का अच्छी तरह साफ़ हो जाना
-
पेट छूटना
दस्त होना
-
पेट जलना
अत्यंत भूख लगना
-
पेट जारी होना
दस्त लगना, दस्त की बीमारी हो जाना
-
पेट ठंढा रहना
बच्चों का सुख देखना, संतान का जीवित रहना
-
पेट दिखाना
दाई से यह निश्चित कराना कि गर्भ है या नहीं, गर्भ होने या न होने की परीक्षा कराना
-
पेट देना
अपना गूढ़ भेद या विचार किसी को बतलाना, अपने मन की बात बतलाना
-
पेट पकड़ना
परेशान होना, बहुत दुःखी या तंग होना, व्याकुल होना
-
पेट पाटना
जो कुछ मिल जाए उसी से पेट भर लेना, भूख के मारे खाद्य या अखाद्य का विचार छोड़कर खा लेना
-
पेट पानी होना
पतले दस्त आना
-
पेट पाल पालकर पलना
पेट भरकर जीना, केवल खाने-कमाने में लगे रहना
-
पेट पालना
कठिनता से खाने भर को कमा लेना, जीवन निर्वाह करना
-
पेट पीठ एक हो जाना
बहुत दुबला हो जाना
-
पेट फूलना
गर्भ रह जाना
-
पेट बाँधना
भूखे रहना, भूख शांत करने के लिए पेट में कुछ न डालना
-
पेट भरना
किसी प्रकार आजीविका चलना, कठिनाई से आजीविका चलाना
-
पेट मारकर मर जाना
आत्माघत करना
-
पेट मारना
देखिए : 'पेट काटना'
-
पेट में आँत न मुँह में दाँत
वह जो बहुत बुड्ढा हो, अत्यंत वृद्ध
-
पेट में खलबली पड़ना
चिंता होना, फ़िक्र होना
-
पेट में घुसना
भेद लेने के लिए मित्र बनना, रहस्य जानने के लिए मेल बढ़ाना
-
पेट में चींटे की गिरह होना
बहुत कम खाना, थोड़ा भोजन करना
-
पेट में चूहे कूदना
देखिए : 'पेट में चूहे दौड़ना'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा