सिर से संबंधित मुहावरे
-
नीचे करना
अप्रतिष्ठा होना, इज़्ज़त बिगड़ना, मान भंग होना
-
सिर अलग करना
सिर काटना, प्राण ले लेना
-
सिर आँखों पर बिठाना
बहुत आदर सत्कार करना, बहुत आवभगत करना
-
सिर आँखों पर होना
सहर्ष स्वीकार होना, माननीय होना
-
सिर आना
आवेश होना, प्रभाव होना, खेलना
-
सिर उठाकर चलना
इतराकर चलना, घमंड दिखाना, अकड़कर चलना
-
सिर उठाना
ज्वर आदि से कुछ फ़ुर्सत पाना
-
सिर उठाने की फुरसत न होना
ज़रा-सा काम छोड़ने को छुट्टी न मिलना, कार्य की अधिकता होना
-
सिर उतरवाना
सिर कटाना, मार डालना
-
सिर उतारना
सिर काटना, भार डालना
-
सिर ऊँचा करना
प्रतिष्ठा के साथ लोगों के बीच खड़ा होना, दस आदमियों में इज़्ज़त बनाए रखना
-
सिर औंधा कर पड़ना
चिंता और शोक के कारण सिर नीचा किए पड़े या बैठे रहना
-
सिर करना
(कोई वस्तु) ज़बरदस्ती देना, इच्छा के विरुद्ध सपुर्द करना, गले मढ़ना
-
सिर क़लम करना
सिर उतारना, मार डालना
-
सिर का पसीना पैर तक आना
बहुत परिश्रम होना
-
सिर का बोझ टलना
निश्चिंतता होना, झंझट टलना
-
सिर का बोझ टालना
बेगार टालना, अच्छी तरह न करना, जो लगाकर न करना
-
सिर काढ़ना
प्रसिद्ध होना, प्रसिद्धि प्राप्त करना
-
सिर के बल चलना
बहुत अधिक आदरपूर्वक किसी के पास जाना
-
सिर खपाना
सोचने-विचारने में विफल होना
-
सिर खाना
बकवाद करके जी उबाना, व्यर्थ की बातें करके तंग करना
-
सिर खाली करना
बकवाद करना
-
सिर खुजलाना
मार खाने को जी चाहना, शामत आना, नटखटी सूझना
-
सिर घुटाना या घोटाना
सिर मुड़ाना
-
सिर घूमना
सिर में दर्द होना
-
सिर चकराना
देखिए: 'सिर घूमना'
-
सिर चढ़ जाना
मुँह लग जाना
-
सिर चढ़कर बोलना
स्वयं प्रकट हो जाना, छिपाए न छिपना
-
सिर चढ़कर मरना
किसी को अपने ख़ून का उत्तरदायी ठहराना, किसी के ऊपर जान देना
-
सिर चढ़ा
मुँह लगा , लाड़ला , धृष्ट
-
सिर चढ़ाना
माथे लगाना, पूज्य भाव दिखाना, आदरपूर्वक स्वीकार करना, सिर माथे लेना
-
सिर चला जाना
मृत्यु हो जाना
-
सिर जोड़कर बैठना
मिलकर बैठना
-
सिर जोड़ना
एकत्र होना, पंचायत करना
-
सिर झाड़ना
बालों में कंघी करना
-
सिर झुकाना
सिर नवाना, नमस्कार करना
-
सिर टकराना
सिर फोड़ना, अत्यंत परिश्रम करना
-
सिर टूटना
सिर फटना
-
सिर डालना
माथे मढ़ना, आरोपण करना, दूसरे के ऊपर कार्य का भार देना
-
सिर तोड़ना
सिर फोड़ना
-
सिर दर्द के लिए मूँड़ कटाना
छोटी बात के लिए बड़ा नुक़सान करना
-
सिर देना
प्राण निछावर करना, जान देना
-
सिर धरना
सादर स्वीकार करना, मान लेना, अंगीकार करना
-
सिर धुनना
शोक या पछतावे से सिर पीटना, पछताना, हाथ मिलना, शोक करना
-
सिर नंगा करना
अपमानित या बेइज़्ज़त करना, इज़्ज़त उतारना
-
सिर नवाना
सिर झुकाना, नमस्कार करना
-
सिर पचाना
परिश्रम करना, उद्योग करना
-
सिर पटकना
सिर फोड़ना, सिर धुनना
-
सिर पड़ना
ज़िम्मे पड़ना, भार ऊपर दिया जाना
-
सिर पड़ी सहना
अपने ज़िम्मे आई विपत्ति या झंझट को झेलना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा