आचार

आचार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आचार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान

आचार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conduct
  • custom, practice
  • ethos
  • behaviour

आचार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवहार , चलन , रहन सहन
  • चरित्र , चाल ढाल
  • शील
  • शुद्धि , सफाई
  • भोजन , आहार [को॰]
  • आचरण का तरीका [को॰]
  • नित्य नैमित्तिक नियम [को॰]
  • —अनाचार , दुराचार , शिष्टाचार , समाचार , सदाचार , कुलाचार , देशाचार , भ्रष्ट्रचार

आचार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आचार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चरित्र-आचरण, चाल-चलन, आचार-विचार, व्यवहार, सिद्धान्त (कु० को० ना०)

आचार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चरित्र, आचरण, चाल-चलन, आचार-विचार, व्यवहार

Noun, Masculine

  • manner of life, rules of conduct, behaviour.

आचार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आचरण, आचार-विचार,

    उदाहरण
    . प्रे. पण्डित लोग आचार विचार जानते हैं।

आचार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आचरण

    उदाहरण
    . जहाँ न सत संतोष, तहाँ आचार रहै किमि ।

  • लोकाचार , चलन
  • प्रथा या परि- पाटी
  • चरित्र
  • स्वभाव
  • छुआ- छाई का तथा स्वच्छता का ध्यान रखना

आचार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चालि-ढालि
  • प्रथा, परम्परागत रीति
  • नैतिक धर्म

Noun

  • conduct.
  • custom, practice, usage.
  • morals.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा