आछी

आछी के अर्थ :

आछी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अच्छी, भली, उत्तम

    उदाहरण
    . ले पौढी आँगन ही सुत कौं छिटकि रही आछी उजियरिया।

  • स्वस्थ, नीरोग, ठीक

    उदाहरण
    . तब विट्ठल श्री गुसाई जी सों बिनती करे, जो महाराज मेरी देह आछी नाहीं।


संस्कृत ; विशेषण

  • खाने वाला

    उदाहरण
    . पान फूल आछी सब कोई। तुम कारन यह कीन रसोई।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगंधित फूलवाला एक पेड़ जिसकी लकड़ी हलके पीले रंग की होती है

आछी के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • छींकने के समय निकलने वाला शब्द

आछी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक जङ्गली पेड़ जिसका फूल बहुत सुगंधित और लकड़ी हल्की पीले रङ्ग की होती है

आछी के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अच्छी, ठीक, उत्तम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा