आचमन

आचमन के अर्थ :

आचमन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अँचाएब, मुह-हाथ धोअब
  • शरीर-शुद्धिक एक धार्मिक विधि : तीन बेर पानि मुहमे लेब आ अङ्गसभक स्पर्श करबा

Noun

  • mouth-wash
  • a rite of physical purification; to sip water thrice and touch limbs.

आचमन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sipping water from the palm of the hand (for self purification)
  • to swallow (as a liquid)
  • to assimilate

आचमन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल पीना
  • शुद्धि के लिए मुँह में जल लेना
  • किसी धर्म संबंधी कर्म के आरंभ में दाहिने हाथ में थोड़ा सा जल लेकर मंत्रपूर्वक पीना जो कि पूजा के षोडशोपचार में से एक है
  • सुगंधबाला, नेत्रबाला

आचमन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आचमन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन के बाद हाथ मुँह धोना, पूजा के पूर्व दहिने हाथ में लेकर मन्त्र पढकर पीना

आचमन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंचपात्रों में से डाढ़ दर्वी एक पात्र है, चम्मच पूजा या धार्मिक कार्य में मंत्रपूर्वक मुख में जल डालने और पीने का छोटा सा गोलाकार डण्डी सहित ताँबे का पात्र, क्रिया-आचमन करना

आचमन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल पीने की क्रिया, पूजन के पूर्व प्रतीकात्मक मुख शुद्धि के लिये अंजुली में लेकर जल पीना

Noun, Masculine

  • rinsing the mouth, sipping water from the palm of the right hand in religious ceremonies.

आचमन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शुद्धि के लिए मुँह धोना

आचमन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजा के पूर्व आन्तरित तथा बाह्य शुद्धि हेतु की जाने वाली एक क्रिया जिसमें ईश्वर को नमस्कार करते हुये एक-एक माशा जल मुँह में डाला जाता है

आचमन के ब्रज अर्थ

आचवन

पुल्लिंग

  • मंत्र पढ़ते हुये जल पीना

    उदाहरण
    . करि आचवन परम सुचि भए ।

  • भोग के पश्चात् ठाकुरजी को कुल्ला कराना

आचमन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • खाने के बाद हाथ-मुँह धोने की क्रिया, पूजा के सोलह उपचार में एक; पानी पीना; पूजा आदि के समय दाहिनी हथेली पर थोड़ा जल लेकर पीना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा