आड़

आड़ के अर्थ :

आड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • परदा, दुराव, छिपाव, रोक; सहारा देने का खंभा, थूमी, अड़ान, मलथम; बहाना; सहारा; शरण; वार आदि रोकने की क्रिया या भाव

आड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cover, screen
  • a barricade
  • shield, strut
  • block

आड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिच्छू या भिड़ आदि का डंक
  • लंबी टिकली जिसे स्त्रियाँ माथे पर लगाती हैं

    उदाहरण
    . गौरी गदकारी परै हँसत कपोलनु गाड़ । कैसी लसति गँवारि यह सुनकिरवा की आड़ ।

  • ओट , परदा , ओझल , जैसे,—(क) वह दीवार की आड़ में छिपा बैठा है , (ख) कपड़े से यहाँ आड़ कर दो , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • स्त्रियों के मस्तक पर का आड़ा तिलक

    उदाहरण
    . मंगल बिंदु सुरंग, ससि मुखु केसरि आड़ गुरु । इक नारी लहि संगु, किय रसमय लोचन जगत । . केसव, छबीलो छत्र सीसफूल सारथी सो केसर की आड़ि अधि रथिक रची बनाइ ।

  • माथे पर पहनने का स्त्रियों का एक गहना, टीका
  • रक्षा , शरण , पनाह , सहारा , आश्रय , जैसे,— (क) अब वे किसकी आड़ पकड़ेंगे? (ख) जब तक उनके पिता जीते थे, तब तक बड़ी भारी आड़ थी , क्रि॰ प्र॰—घरना , —पकड़ना , —लेना
  • रोक , अड़ान
  • ईँट वा पत्थर टुकड़ा , जिसे गाड़ी के पहिए के पीछे इसलिये अड़ाते हैं जिसमें पहिया पीछे न हट सके , रोड़ा
  • संगीत में अष्टताल का एक भेद
  • थूनी , टेक
  • तिल की बोंड़ी जिसमें तिल भरे रहते हैं
  • एक प्रकार का कलछुला जो चीनी के कारखानों में काम आता है

आड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आड़ से संबंधित मुहावरे

आड़ के अंगिका अर्थ

आड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परदा, रोक, रक्षा, अड़ान, धूनी

आड़ के अवधी अर्थ

आड़

संज्ञा

  • पर्दा

आड़ के कन्नौजी अर्थ

आड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्दा, ओट. 2. बचाव, आश्रय. 3. रोक. 4. वह चीज जिसके पीछे छिपा जाय

आड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आड, ओट, सहारा, भरोसा, आड भरोस, सहारा आड़ जाखोरोंक-टेका, दरवाजे पर लगाये जाने वाल अर्गल (डन्डा)

आड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आढ़, छत्रछाया, ओट, सहारा, प्रश्रय

Noun, Masculine

  • cover, protection, shelter, partition.

आड़ के बघेली अर्थ

अव्यय

  • बहाना, ओट, बहाना का माध्यम

आड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओट, लिहाज, अन्त्येष्टि के समय कपाल क्रिया करने का बाँस या लकड़ी

आड़ के ब्रज अर्थ

आड़, आडि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओट
  • पर्दा
  • रक्षा का स्थान

    उदाहरण
    . बड़ी पड़ सर्रझरी लखि सोय । भयो रन तो कहें आड़ न कोय।

  • बाधा , रोक
  • टेक , यूनी

    उदाहरण
    . आड़ न मानति चाड़ भरी उघरी ही रहै अति लाग लपेटी। घ० क० ४३३/२४७ मु० आड़े आना : बाधक होना, बचाना ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आड़ा तिलक

    उदाहरण
    . बारने सकल एक रोरी ही की आड़ पर ।

  • टीका

    उदाहरण
    . निरवारै वारन बिसार पुनि हार हू को आड़ हू भुलावै नख सिख भरी नीर की ।


सकर्मक क्रिया

  • बीच में आड़ या रोक खड़ी करना
  • बीच में आकर रुकावट डालना या बाधक होना, रोकना

    उदाहरण
    . तन ओट के नाते जु कबहूँ ढाल हम आड़ी नहीं।

  • कोई चीज गिरवी रखना
  • स्त्रियों का शोभा के लिये अपने मुख पर विशेष ढंग से बिदियाँ लगाना , आड़ चितरना

आड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवरोध, परदा

Noun

  • barrier.

आड़ के मालवी अर्थ

आड़

विशेषण

  • पर्दा, दृष्टि से ओझल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा