आदम

आदम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

आदम के ब्रज अर्थ

  • आदि का, प्रथम

आदम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इबरानी और अरबी लेखकों के अनुसार मनुष्यों का आदि प्रजापति

    उदाहरण
    . आदम आदि सुद्धि नहिं पावा । मामा हौवा कहँते आवा ।

  • आदम की संतान , मनुष्य , जैसे,— चलते चलते वह एक ऐसे जंगल में पहुँचा जहाँ न कोई आदम था न आदमजाद

आदम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदमी, मनुष्य; व्यक्ति, पति, मद्र

Noun, Masculine

  • a man, a person, husband.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा