आडंबर

आडंबर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आडंबर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोखला प्रदर्शन, दिखावा, बाहरी तड़क-भड़क

Noun, Masculine

  • ostentation, show, pomp & show, hypocrisy.

आडंबर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ostentation, affectation
  • showing off
  • tinsel, hypocrisy

आडंबर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंभीर शब्द
  • तुरही का शब्द
  • हाथी की चिग्घाड़
  • ऊपरी बनावट । तड़क भड़क , टीम टाम , झूठा आयोजन , ढोंग , कपटवेष जिससे वास्तविक रुप छिप जाय , जैसे,—(क) उसमें विद्या तो ऐसी ही वैसी है, पर वह आडंबर खूब बढ़ाए हुए है , —(ख) आजकल के साधुओं के आडंबर ही आडंबर देख लो , क्रि॰ प्र॰—करना , —फैलना , —बढ़ाना , —रचना
  • आच्छादन
  • तंबू
  • बड़ा ढोल जो युद्ध में बजाया जाता है , पटह
  • कोलाहल करना , जोर जोर से या आधिक बोलना [को॰] ९
  • बादलों का गर्जन , मेघगर्जन [को॰]
  • युद्धघोषण या आक्रमण की सूचना देने का पटह या नगाड़ा [को॰]
  • प्रसन्नता , आह्वलाद [को॰]
  • पलक [को॰]
  • अंग- संवाहन , मालिश [को॰]
  • क्रोध , कोप [को॰]
  • एक प्रकार का बड़ा ढोल
  • हाथी की बोली
  • वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है
  • कपड़े, टाट आदि की बनी हुई वह संरचना जिसे चोब आदि की सहायता से तानकर फैला देते हैं
  • एक प्रकार का बड़ा ढोल

    उदाहरण
    . आडंबर को युद्ध के समय बजाया जाता था ।

  • हाथी की बोली
  • वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है
  • कपड़े, टाट आदि की बनी हुई वह संरचना जिसे चोब आदि की सहायता से तानकर फैला देते हैं
  • दिखावा; प्रदर्शन
  • युद्ध का कोलाहल
  • मेघ का गर्जन
  • हाथी का चिंघाड़ना
  • तंबू
  • गर्व
  • हर्ष

आडंबर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आडंबर के ब्रज अर्थ

आडम्बर

पुल्लिंग

  • दिखाना , ढोंग

    उदाहरण
    . काहे कों बघंबर को ओढ़ि करो आडंबर । भि० II, ३२/२४४ नाखे ।

आडंबर के मैथिली अर्थ

आडम्बर

संज्ञा

  • ठाठ
  • प्रसार, विशालता

Noun

  • frippery, ostentation.
  • expansion.

अन्य भारतीय भाषाओं में आडंबर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अडंबर - ਅਡੰਬਰ

गुजराती अर्थ :

आडंबर - આડંબર

उर्दू अर्थ :

ज़ाहिरदारी - ظاہرداری

नुमाइश - نمائش

कोंकणी अर्थ :

देखाव

प्रदर्शन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा