aadat meaning in hindi
आदत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्वभाव , प्रकृति
-
अभ्यास , टेव , बान
उदाहरण
. तू भी मजबूर है जाती नहीं आदत तेरी । - किसी काम या बात से मिलने वाले सुख के कारण बार-बार वैसा ही सुख पाने के लिए मन में होनेवाली लालसापूर्ण प्रवृत्ति
आदत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआदत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- habit
आदत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रकृति, स्वभाव. 2. अभ्यास
आदत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आदत, स्वभाव, लत, प्रकृति, अभ्यास
आदत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्वभाव, प्रकृति
Noun, Feminine
- habit, nature (good or bad), repetitive action.
आदत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अभ्यास, टेब
आदत के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- स्वभाव , प्रकृति
- अभ्यास
- लत , व्यसन
आदत के मगही अर्थ
संज्ञा
- प्रकृति, स्वभाव, ऐब; किसी नशा आदि का अमल, हिसका; किसी क्रिया आदि बार-बार दुहराने का भाव
आदत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सत्कृत, सम्मानित
Adjective
- respected, honoured.
अन्य भारतीय भाषाओं में आदत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आदत - ਆਦਤ
गुजराती अर्थ :
प्रकृत्ति - પ્રકૃત્તિ
स्वभाव - સ્વભાવ
आदत - આદત
टेव - ટેવ
महावरो - મહાવરો
उर्दू अर्थ :
आदत - عادت
कोंकणी अर्थ :
सभाव
संवंय
आदत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा