आड़बन्द

आड़बन्द के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

आड़बन्द के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वस्त्र विशेष-ग्रीष्मकाल में ठाकुर जी को शयन तथा मंगला के समय धारण कराया जाता है

    उदाहरण
    . कटि पर आड़बंद हू चंदनी, सीस पर पगा कु० ३६४/११६

  • फ़कीरों, पहलवानों आदि के पहनने का एक प्रकार का लँगोट

आड़बन्द के हिंदी अर्थ

आड़बंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का लंगोट जो संन्यासियों आदि के द्वारा पहना जाता है, फ़कीरों का लँगोट

    उदाहरण
    . बाबाजी अपना आड़बंद सुखा रहे हैं।

  • पहलवानों का लँगोट जिसे जाँघिए के ऊपर कसते हैं

आड़बन्द के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुषों द्वारा घुटनों तक लपेटा जाने वाला अधोवस्त्र, घुटनों तक की छोटी धोती, अंगोछा

Noun, Masculine

  • a towel or a napkin, a piece of cloth to wrap around the waist covering the body upto knee.

आड़बन्द के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाजामों के नीचे का हिस्सा, मियानी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा