आध

आध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - आधा

आध के मैथिली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दू बराबर भागमे एक भाग

Adjective, Masculine

  • half.

आध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किसी वस्तु के दो बराबर भागों में से एक , आधा , निस्फ

    विशेष
    . यह वास्तव में आधा का अल्पार्थक रूप है और यौगिक शब्दों एवं प्रायः तौल और नाप के सूचक शब्दों के साथ व्यवहृत होता है । जैसे, — आधा सेर आध पाव, आध छटाँक, आध गज ।

    उदाहरण
    . जै जै कार भयो भुव मापत नीनि पैंड भइ सारी । आधा पैंड बसुधा दै राजा नातरू तलि सत हारी ।

आध के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आध के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दो बराबर भागों में आदि में प्रयुक्त होता है। जैसे- आध सेर, आधमन, एक का आधा, थोडी संख्या में

आध के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आधा

आध के मगही अर्थ

विशेषण

  • दो बराबर भागों में से एक, अपूर्ण; जो सिर्फ अंश मात्र हो, एक आध-कोई कोई, विरला

  • आधा भाग या अंश, दो बराबर भागों में से एक भाग

आध के मालवी अर्थ

विशेषण

  • ब्राह्मण आदि मंगल जातियों को उनके कार्यों के बदले में दी जाने वाली वस्तु, दान या दक्षिणा आदि, आधा, अर्द्ध, आधासमय या आधी वस्तु होने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा