आधान

आधान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आधान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थापन , रखना
  • गर्भ
  • गिरवी या बंधक रकना (कौ॰)
  • अग्नाधान (को॰)
  • प्रयत्न , चेष्टा (को॰)
  • वह स्थान जहाँ कोई वस्तु रखी जाय (को॰)
  • निश्चयात्मकता
  • द्रवित करना (को॰) ९
  • सामीप्य , संनिधि (को॰)
  • मैथुन (को॰)

आधान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • containing
  • depositing

आधान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भवती होना, गर्भावस्था,

    उदाहरण
    . प्र. बा आजकल आधान

आधान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रखना , स्थापना करना
  • गर्भ
  • गिरवी , बन्धक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा