aadhaar meaning in maithili
आधार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आश्रय
- अवलम्ब
Noun
- base, ground, support.
- resort.
आधार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- base
- basis
- foundation
- data
- receptacle
आधार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्रय , कहारा , अवलंब , जैसे,— (क) यह छत चार खंभों के आधार पर है , (ख) वह चार दिन पलों के ही आधार पर रह गया
- व्याकरण में अधिकरण कारक
- थाला , आबबाल
- पात्र (नाटक)
- नींव , बुनियाद , मूल
-
योगशास्त्र में एक चक्र का नाम
विशेष
. इसे मूलधार भी कहते हैं । इसमें चार दल हैं । रंग लाल हैं । स्थान इसका गुदा है और गणेश इसके देवता हैं । ७ - बंधा , बाँध (को॰)
- नहर , प्रणाली (को॰) ९
- संबंध , लगाव (को॰)
- किरण (को॰)
- बरतन , पात्र (को॰)
- आश्रय देनेवाला , पालन करनेवाला , जैसे,— इस दशा में ही वे हमारे आदार हो रहे हैं
आधार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआधार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआधार से संबंधित मुहावरे
आधार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्रय, अवलम्ब
आधार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताकत, शक्ति का भरोसा
आधार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वह वस्तु जिसके ऊपर कोई दूसरी वस्तु टिकी या ठहरी हो
-
आश्रय या सहारा ; अवलम्ब
उदाहरण
. जहाँ बड़े आधार तै बरनत बढ़ि आधेय । - जड़ , नींव , बुनियाद
आधार के मालवी अर्थ
- सहारा, आश्रय, बुनियाद, नींव वोई सेल्या वालो ने वोई मुरकी
अन्य भारतीय भाषाओं में आधार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अधार - ਅਧਾਰ
आधार - ਆਧਾਰ
सबब - ਸਬਬ
गुजराती अर्थ :
आधार - આધાર
टेको - ટેકો
अवलंबन - અવલંબન
कारण - કારણ
उर्दू अर्थ :
बिना - بنا
बुन्याद - بنیاد
सबब - سبب
वजह - وجہ
कोंकणी अर्थ :
आदार
कारण
आधार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा