आधेय

आधेय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आधेय के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दिया जाने वाला, रक्खा जाने वाला, किसी आधार पर टिका हुआ

आधेय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • that which is contained
  • contained

आधेय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधार पर स्थित वस्तु, जो वस्तु किसी के आधार पर रहे, किसी सहारे पर टिकी हुई चीज़, किसी आधार पर टिकाई गई वस्तु

    उदाहरण
    . आधेय गिरकर सिर पर लग गया।

  • लेखकीय कथ्य; जो किसी आधार (वातावरण या परिस्थिति) के माध्यम से प्रकट किया जाए

    उदाहरण
    . उपन्यासकार ने अपनी रचना का जो आधेय चुना वह बहुत दिलचस्प है।


विशेषण

  • स्थापनीय, ठहराने योग्य

    उदाहरण
    . वहाँ कुछ आधेय धर्मशालाएँ हैं।

  • रचने योग्य

    उदाहरण
    . प्रकृति हमेशा आधेय विषय रही है।

  • रेहन रखने योग्य, जो बंधक रखा जाए

    उदाहरण
    . उसके पास अब एक भी आधेय संपत्ति नहीं रही।

आधेय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आधेय के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • किसी आधार पर रखी हुई या टिकायी हुई वस्तु

    उदाहरण
    . अलप अलप आधार तें जहें आधेय बखान ।

  • आधार पर टिका हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा