आधिभौतिक

आधिभौतिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आधिभौतिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्याघ्र, सर्पादि जीवों द्वारा कृत , जीव या शरीरधारियों द्वारा प्राप्त

    विशेष
    . सुशृत में और शुत्र्रदोष तथा मिथ्या आहार विहार से उत्पन्न व्याधियों को आधिभौतिक के अतर्गत ही मान है ।

आधिभौतिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आधिभौतिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • material
  • derived or produced from the primitive elements

आधिभौतिक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० अधिभौतिक

विशेषण

  • भौतिक पदार्थों और जीव-जंतुओं आदि के कारण उत्पन्न होने वाला कष्ट , (प्रायः कष्ट के लिए)

आधिभौतिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रकृतिजन्य, प्राणिजन्य

Adjective

  • caused by physical forces.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा