आड़ी

आड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

आड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बक-सदृश एक पक्षी

Noun

  • a bird.

आड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तबला, मृदंग आदि बजाने का एक ढंग जिसमें किसी ताल के पूरे समय के तीसरे छठे या बारहवें भाग ही में पूरा ताल बजा लिया जाता है
  • चमारों की छुट्टी
  • 'आरी'

विशेषण

  • सहायक, अपने पक्ष का

    विशेष
    . जब किसी खेल में लड़कों के दो दल हो जाते हैं तब एक लड़का अपने दल के लड़के को आड़ी कहता ।

  • ओर, तरफ़

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पड़ी, बेंड़ी

आड़ी से संबंधित मुहावरे

  • आड़ी करना

    चाँदी-सोने के वर्क़ पीटने वालों की बोली में लंबे पीटे हुए वर्क़ चौड़ा पीटना

आड़ी के कुमाउँनी अर्थ

आड़ि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेल में साथी, जोड़ीदार (कु० को० ना०)

आड़ी के गढ़वाली अर्थ

आऽड़ि

विशेषण

  • पुराना सूखा हुआ वृक्ष, या टहनियाँ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • छोटी छेनी; खेल का साथी, जोड़ीदार

Adjective

  • old arid tree.

Noun, Masculine, Feminine

  • a small chisel; partner in a game.

आड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मृदंग बजाने का एक ढंग, ओर, तरफ आड़ी-कुश्ती का एक दाव, आड़ी गैल-राजमार्ग न हो वह रास्ता, आडो-तिरछा, सीधा न हो वह, हठीला, खोटा बोका, आड़ो- रेडो-उल्टा सुलटा,

आड़ी के ब्रज अर्थ

आड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तबला, मृदंग आदि बजाने का एक ढंग जिसमें किसी ताल के पूरे समय के तीसरे, छियें, १७३ आढ़, छठे या बारहवें भाग में ही पूरा ताल बजा लिया जाता है

    उदाहरण
    . ब्रजजन भवन भवन प्रति ठाढ़ी। देखन कों मेरी आड़ी ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अड़, हठ , जिद

आड़ी के मालवी अर्थ

आड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • तरफ़, ओर,

विशेषण

  • कठिन, बुरी, कपड़ा, स्तम्भ के ऊपर की आड़ी लकड़ी, जाँच की, तिरछी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा