आदिवासी

आदिवासी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आदिवासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an aboriginal

आदिवासी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी देश या राज्य में रहनेवाले मूल निवासी

    उदाहरण
    . आदिवासियों का उल्लेख रामायण में भी मिलता है ।

  • किसी स्थान पर रहनेवाले वहाँ के मूल, असभ्य तथा जंगली निवासी

    उदाहरण
    . सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कुछ योजनाएँ बना रही है ।

  • आदिकालीन ढंग से जंगलों में रहने वाली जनजाति
  • आदिम जाति; किसी स्थान पर रहने वाले वहाँ के मूल निवासी; वनवासी; जंगली; गिरिजन, जैसे- संथाल, मुंडा आदि

विशेषण

  • आदिवासी से संबंधित या आदिवासी का

    उदाहरण
    . बस्तर के आदिवासी क्षेत्रों में नक्सली हमले होते रहते हैं।

आदिवासी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भारतीय जनजाति

Noun

  • aboriginals.

अन्य भारतीय भाषाओं में आदिवासी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आदवासी - ਆਦਵਾਸੀ

आदिवासी - ਆਦਿਵਾਸੀ

जन जाति - ਜਨ ਜਾਤਿ

गुजराती अर्थ :

आदिवासी - આદિવાસી

मूळ रहेवासी - મૂળ રહેવાસી

आदिवासी आदेश - આદિવાસી આદેશ

उर्दू अर्थ :

अस्ल बाशिंदा - اصل باشندہ

आदीवासी - آدیواسی

कबाइली - قبائلی

कोंकणी अर्थ :

आदिवासी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा