aag lagaana meaning in hindi

आग लगाना

आग लगाना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • आग से किसी वस्तु को जलाना, पूरी तरह से भस्म करने के लिए आग लगाना

    उदाहरण
    . उसने अपने ही घर में आग लगा दी।

  • गर्मी करना, जलन पैदा करना

    उदाहरण
    . उस दवा ने तो बदन में आग लगा दी।

  • भड़काना
  • किसी भाव को उद्दीपन करना, उद्वेग बढ़ाना, जोश बढ़ाना
  • ईर्ष्या उत्पन्न करना
  • क्रोध उत्पन्न करना
  • चुग़ली करना

    उदाहरण
    . उसी ने तो मेरे भाई से जाकर आग लगाई है।

  • बिगाड़ना, नष्ट करना (स्त्रीलिंग)

    उदाहरण
    . जो चीज उसे बनाने को दी जाती है, उसी में वह आग लगा देती है।

  • फूँकना, उड़ाना, बर्बाद करना

    उदाहरण
    . वह अपनी सारी संपत्ति में आग लगाकर बैठा है।

  • ख़ूब धूमधाम करना, बड़े-बड़े काम करना (व्यंग्य)

    उदाहरण
    . तुम्हारे पुरखों ने विवाह में कौन सी आग लगाई थी कि तुम भई लगाओगे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा