आगामी

आगामी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - आगामि

आगामी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भविष्य, आने वाला, होनहार
  • आगे आने वाला या उससे संबंधित

    उदाहरण
    . आइंदे साल मैं कड़ी मेहनत करूँगा । . मैं आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ ।

  • भविष्य काल का या भविष्य काल में होनेवाला

    उदाहरण
    . हमें भविष्य कालीन योजनाओं की रूप-रेखा तैयार कर लेनी चाहिए ।

  • आगे आने वाला; भविष्य में आने वाला

आगामी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • आने या पहुँचने वाला

    उदाहरण
    . आगामिनी जामिनी ऐहै।

  • भविष्य में होने वाला

आगामी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आगाँ भेनिहार, भावी. अगिला

Adjective

  • coming, ensuing.

अन्य भारतीय भाषाओं में आगामी के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

आगामी - આગામી

आवनारुं - આવનારું

कोंकणी अर्थ :

भावी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा