आगार

आगार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आगार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर, मकान, मंदिर
  • स्थान, जगह

    उदाहरण
    . अग्न्यागार, अस्त्रागार आदि।

  • जैन मतानुसार बाधक नियम और व्रतभंग
  • ख़ज़ाना

    उदाहरण
    . खान असी अकबर अली जानत सब रस पंथ। रच्यो देव आगार गुनि यह सुखसागर ग्रंथ।

आगार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आगार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a store house treasury, depository

आगार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर स्थान

आगार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गुणागार

आगार के ब्रज अर्थ

आगारु

पुल्लिंग

  • रहने का स्थान , घर , मकान

    उदाहरण
    . कहन बिथा जिय की लली चली अली आगार।

  • भवन , मन्दिर
  • कोश , खज़ाना, आगारिक पु० चोर

    उदाहरण
    . आगारिक, तस्कर, प्रणधि, स्तेन, निसाचर भि० ८६/१५ चोर ।

आगार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भवनः भण्डार

Noun

  • house, residence; store.

आगार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर, महल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा