आगम

आगम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आगम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आगमन

    उदाहरण
    . सावन-आगम हेरि सखी ।

  • आविर्भाव या उत्पत्ति
  • मिलन , समागम
  • आने वाला समय, भविष्य

    उदाहरण
    . उरज उलाकिन हूँ आगम जनायो आनि ।

  • आगम शास्त्र

    उदाहरण
    . आगम निगम नित्त बिबेक । चित्त धरि तजत नाहीं टेक ।

  • आमदनी, आय
  • धार्मिक आचार- व्यवहार में माने जाने वाले शब्द-प्रमाण
  • व्याकरण में कोई ऐसा अक्षर या वर्ण जो शब्द का कोई विशिष्ट रूप बनाने के लिये ऊपर या बाहर से आया हो अथवा लाया जाय
  • आशा

    उदाहरण
    . बहुरि मिलन, को आगम कीन्हीं।

  • भावी , आगे चलकर आने या होने वाला

आगम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coming near, approaching
  • an augment (in grammar)
  • birth, origin
  • scripture
  • traditional doctrine or precept
  • collection of such doctrines
  • anything handed down and fixed by tradition
  • induction
  • proceeds

आगम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अवाई, आगमन, आम

    उदाहरण
    . श्याम कह्यो सब सखन सों लवहु गोधन फेरि। संध्या को आगम भयो ब्रज तँन हाँकौ हेरि।

  • भविष्यकाल, आने वाला समय
  • होनहार, भवितव्यता, संभावना

    उदाहरण
    . आइ बुझाइ दीन्ह पथ तहाँ। मरन खेल कर आगम जहाँ।

  • समागम, संगम

    उदाहरण
    . अरुण, श्वेत सित झलक पलक प्रति को बरनै उपमाइ। मुन सरस्वती गंगा जमुना मिलि आगम कीन्हों आइ।

  • आमदनी, आय, लाभ आदि के रूप में आने या प्राप्त होने वाला धन

    उदाहरण
    . इस वर्ष उनका आगम कम और व्यय अधिक रहा।

  • उत्पत्ति
  • योगशास्त्रनुसार शब्दप्रमाण

    उदाहरण
    . अधिवक्ता ने आगम के आधार पर अपराध सिद्ध कर दिया।

  • व्याकरण में प्रत्यय के अंग के रूप में विहित वर्ण या वर्ण समुदाय जिसका स्वतंत्र अर्थ नहीं होता है

    उदाहरण
    . संस्कृत के भूयात् में या भू धातु में लगे त् का आगम है।

  • वेद, शास्त्र

    उदाहरण
    . आगम निगम पुरान अनेका। पढ़े सुने कर फल प्रभु एका।

  • नीतिशास्त्र, नीति
  • हिन्दुओं का उपासना संबंधी एक शास्त्र
  • प्रवाह, धारा
  • ज्ञान
  • संपत्ति की वृद्धि
  • सिद्धांत
  • नदी का मुहाना
  • सड़क या मार्ग की यात्रा
  • लिखित प्रमाणपत्र

विशेषण

  • आगे आने वाला या उससे संबंधित, आगामी

    उदाहरण
    . दरसन दियो कृपा करि मोहन बेग दियो वरदान। आगम कल्प रमण तुव ह्वै है श्रीमुख कही बखान।

आगम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आगम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आय, सम्प्राप्ति, आमद
  • तन्त्रशास्त्र
  • भावी प्राकृतिक घटनाक पूर्वाभास

Noun

  • 'coming in', receipt, proceed, income.
  • Tantric/occult sect.
  • indication of future event.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा