aage meaning in bajjika
आ-गे के बज्जिका अर्थ
अव्यय
- स्त्रियों के लिए सम्बोधन
आ-गे के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- ahead, in front of, before
- in future
आ-गे के हिंदी अर्थ
आगे
क्रिया-विशेषण
-
और दूर पर, और बढ़कर, 'पीछे' का उलटा
उदाहरण
. उनका मकान अभी आगे है। -
समक्ष, संमुख, सामने
उदाहरण
. उसने मेरे आगे यह काम किया है। -
जीवनकाल में, जीते जी, जीवन में उपस्थिति में
उदाहरण
. वह अपने आगे ही इसे मालिक बना गए थे। -
इसके पीछे, इसके बाद
उदाहरण
. मैं कह चुका हूँ, आगे तुम जानो तुम्हारा काम जाने। -
भविष्य में, आगे को
उदाहरण
. अब तक जो किया सो किया, आगे ऐसा मत करना। -
अंतर, बाद
उदाहरण
. चैत के आगे बैसाख का महीना आता है। -
पूर्व, पहले
उदाहरण
. वह आप के आने से आगे हो गया है। -
अतिरिक्त, अधिक
उदाहरण
. इससे आगे एक कौड़ी नहीं मिलने की। -
गोद में
उदाहरण
. गाय के आगे बछवा है या बछिया? . उसके आगे एक लड़की है। -
सामने पड़ना , मिलना , जैसे,—
उदाहरण
. जो कुछ उसके आगे आता है, वह खा जाता है। - संमुख आना , सामना करना , भिड़ना , जैसे,—अगर कुछ हिम्मत हो तो आगे आओ
-
फल मिलना , बदला मिलना
उदाहरण
. जो जैसा करै सो तैसा पावै । पूत भतार के आगे आवै । . मत कर सास बुराई । तेरी धी के आगे आई । (शब्द॰) । ५ -
घटित होना , घटना , प्रकट होना , जैसे,—देखो जो हम कहते थे, वही आगे आया , आगे करना=(१) उपस्थित करना , प्रस्तुत करना , जैसे,—जो कुछ घर में था, वह आपके आगे किया , (२) अगुआ बनाना , मुखिया बनाना , जैसे,—इस काम में तो उन्हीं को आगे करना चाहिए
उदाहरण
. कुत्ते के आगे टुकड़ा डाल दो । . चक्र सुदर्शन आगे कियो । कोटिक सूर्य प्रकाशित भयो । . बैल के आगे चारा डालो । (यह अवज्ञासूचक है और प्राय: इसका प्रयोग पशु आदि नीच श्रेणी के प्राणियों के लिये होता है ।) आगे डोलना=आगे फि��ना । सामने खेलना कूदना । लड़कों का होना । जैसे,—बाबा, दो चार आगे डोलते होते तो एक तुम्हें भी दे देती । आगे डोलता=बच्चा । लड़का । जैसे,—उसके आगे डोलता कोई नहीं है । आगे देना=सामने रखना । उपस्थित करना । जैसे,—घोड़े तो इसे खाएँगे नहीं बैलों के आगे दौ । आगे दौड़ पीछे चौड़=(१) कीसी काम को जल्दी जल्दी करते जाना और यह न देखना कि किए हुए काम की क्या दशा होती है । (२) आगे बढ़ते जाना और पीछे का भूलते जाना । आगे घरना=(१) आदर्श बनाना । जैसे,—किसी सिद्धांत को आगे धरकर काम करना अच्छा होता है । २ -
प्रस्तुत करना । उपस्थित करना । पेश करना । भेंट करना । भेंट देना । आगे निकलना=बढ़ जाना । जैसे,— (क) वह दौड़ में सबसे आगे निकल गया । (ख) केवल तीन ही महीने की पढ़ाई में लह अपने दर्जे के सब लड़कों से आगे निकल गया । आगे पीछे=एक के पीछे एक । जैसे,— (क) सिपाही आगे पीछे खड़े होकर कवायद कर रहे हैं । (ख) सब लोग साथ ही आना, आगे पीछे आने से ठीक नहीं होगा । (२) प्रत्यक्ष या परोक्ष । गुप्त या प्रकट । सामने और पीठ पीछे । जैसे,—मैने किसी की कभी आगे पीछे बुराई नहीं की है । (३) और धीरे । आस पास । जैसे,—देखना सब के सब आगे पीछे रहना, दूर मत पड़ना । (४) पहले या पीछे । जैसे,— आगे पीछे सभी चल बसेंगे, यहाँ कोई बैठा थोड़े ही रहेगा । (५) कुछ काल के अनंतर । यथावकाश । जैसे,—पहले इस काम को तो कर डालो और सब आगे पीछे होता रहेगा । (६) इधर का उधर । अंड बंड । उलट पलट । जैसे,—लड़के ने सारे कागजों को आगे पीछे कर दिया । अनुपस्थिति में । गैरहाजिरी में । जैसे,—मेरे सामने तो किसी ने आपको कुछ नहीं कहा, आगे पीछे की कौन जाने । किसी के आगे पीछे होना=किसी के वंश में किसी प्राणी का होना । जैसे,— उनके आगे पीछे कोई नहीं है; व्यर्थ रुपए के पीछे मरे जाते हैं । आगे रखना=(१) अर्पण करना । देना । चढ़ाना । (२) उपस्थित करना । पेश करना । भेंट करना । जैसे,—घर में जो कुछ पान फूल था, लाकर आगे रखा , आगे से=(१) सामने से , जैसे,—अभी वह हमारे आगे से निकल गया , (२) आइंदा से , भविष्य में जैसे,—जो कुछ किया सो अच्छा किया, आगे ऐसा मत करना , (३) पहले से , पुर्व से , बहुत दिनों से , जैसे,—(क) यह आगे से होता आया है , (ख) हम उसे आगे से जानते थे , आगे से लेना=अभ्यर्थना करना
उदाहरण
. आगे ह्वै जेहि सुरपति लेई । अर्द्धसिंहासन आसन देई ।
आ-गे के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआ-गे के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआ-गे से संबंधित मुहावरे
आ-गे के अवधी अर्थ
आगे
- पुराने समय में, पहले, सामने
आ-गे के कन्नौजी अर्थ
आगे
- सामने. 2. पहले. 3. आइन्दा. 4. बाद में. आठ
आ-गे के ब्रज अर्थ
आगे, आगें, आगैं, आगौ
-
सम्मुख , समक्ष , सामने
उदाहरण
. जतन बुझे हैं सब जाकी झर आगें, अब । - उपरांत. या बाद में
- भविष्य में
-
पहले , पूर्व में
उदाहरण
. आगै चलि ब्रज युवती सेवति आनि परी तहँ । -
बढ़कर , ज्यादा
उदाहरण
. जीव की बात जनाइयै क्यों करि जान कहाय अजाननि आगो ।
आ-गे के मगही अर्थ
आगे
क्रिया-विशेषण
- पीछे का उलटा, सामने भविष्य में, थोड़ी दूर के बाद
आ-गे के मैथिली अर्थ
आगे
- महिलाकल आदरशून्य सम्बोधन
Vocative
- non-honorific term of address for woman.
आ-गे के मालवी अर्थ
आगे
- आगे, पहले, सामने, सन्मुख
अन्य भारतीय भाषाओं में आगे के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अग्गे - ਅੱਗੇ
अगांह - ਅਗਾਂਹ
भविख विच - ਭਵਿਖ ਵਿੱਚ
गुजराती अर्थ :
आगळ - આગળ
पूर्वे - પૂર્વે
सामे - સામે
सन्मुख - સન્મુખ
भविष्यमां - ભવિષ્યમાં
आगळ - આગળ
उर्दू अर्थ :
आगे - آگے
मुस्तक़बिल में - مستقبل میں
कोंकणी अर्थ :
फुडें
फुडार
आगे के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा