आघात

आघात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आघात के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ठोकर या धक्का
  • प्रहार , आक्रमण
  • ध्वनि , गूंज

    उदाहरण
    . गरज किलक आघात उठत, मनु दामिनी

  • चोट , घाव

आघात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • blow, stroke, hit
  • shock
  • impact
  • trauma
  • accent

आघात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का, ठोकर
  • मार, प्रहार, चोट, आक्रमण,

    उदाहरण
    . आघात सहते-सहते वह ढीठ हो गया है।

  • वधस्थान, बूचड़ख़ाना
  • प्रतिध्वनि

    उदाहरण
    . लियो तँबोल माथ धरि हनुमत, कियौ चतुरगुन गात। चढ़ि गिरि सिखर शब्द इक उच्चरयौ गनन, उठयौ आघात।

  • वध, मारण
  • वध करने वाला व्यक्ति
  • विपत्ति, संकट, दुर्भाग्य
  • मूताघात रोग

आघात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आघात के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण

आघात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चोट, धक्का, क्षत

Noun

  • blow, strike, injury.

अन्य भारतीय भाषाओं में आघात के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सट्ट - ਸੱਟ

चोट - ਚੋਟ

गुजराती अर्थ :

आघात - આઘાત

प्रहार - પ્રહાર

फटको - ફટકો

दुःख - દુઃખ

वेदना - વેદના

उर्दू अर्थ :

चोट - چوٹ

ज़ख़्म - زخم

सद्मा - صدمہ

कोंकणी अर्थ :

आघात

शॉक

धसको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा