aagyaa meaning in hindi
आज्ञा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बड़ों का छोटों को किसी काम के लिये कहना , आदेश , हुक्म , जैसे,—राजा ने चोर को पकड़ने की आज्ञा दी
- छोटों को उनकी प्रार्थना के अनुसार बड़े का उन्हें कोई काम करने के लिये कहना । स्वीकृति । अनुमति । जैसे,—बहुत कहने सुनने पर हाकिम न लोगों को जुआ खेलने की आज्ञा दीं , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —मानना , —लेना , —होना , यौ॰—आज्ञाकारी , आज्ञावर्ती , आज्ञापक , आज्ञापालन , आज्ञाभंग
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'आज्ञा'—
उदाहरण
. ज्यौं गुरु आग्या सुनि चटसार ।चट पढ़ि उठत एख ही बार ।
आज्ञा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआज्ञा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआज्ञा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- order
आज्ञा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आदेश, अनुमति, इजाजत
Noun, Feminine
- order, permission.
आज्ञा के ब्रज अर्थ
आग्या
स्त्रीलिंग
-
आदेश , निर्देश
उदाहरण
. सत संकल्प बेद की आज्ञा, जन के काज प्रभु दूरि धरी। - स्वीकृति , अनुमति
आज्ञा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आदेश
Noun
- order, command.
अन्य भारतीय भाषाओं में आज्ञा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आगिआं - ਆਗਿਆਂ
इजाजत - ਇਜਾਜਤ
गुजराती अर्थ :
आज्ञा - આજ્ઞા
हुकम - હુકમ
रजा, परवानगी - રજા, પરવાનગી
उर्दू अर्थ :
हुक्म - حکم
इजाज़त - اجازت
कोंकणी अर्थ :
आज्ञा
परवानगी
आज्ञा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा