आह

आह के अर्थ :

आह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कातरता, पीड़ा, दुःख आदि में निकली आवाज, दुःख, खेद; साहस; (हि.) साहस, हिम्मत, हियाव, (अह) टोह, अंदाज, आहट', दे.', 'अह', दे. 'अह-पता'

आह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • पीड़ा, शोक, दु:ख,खेद और ग्लानिसूचक अव्यय

    उदाहरण
    . पीड़ा ।-आह ! । बड़ाभारी काँटा पैर में धँसा । दु:ख शोक-आह ! । अन्न के बिन्ना उसकी क्या दशा हो रही है । थोड़ा क्रोध खेद—आह ! । तुमने तो हमें हैरान कर डाला ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कराहना , दु:ख या क्लेशसुचक शब्द , ठंढी साँस , उसास

    उदाहरण
    . तुलसी आह गरीब की, हरि सों सही न जाय । मुई खाल की फूँक सों, लोह भसम होइ जाय ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललकार, युद्ध के लिये किसी को प्रचारना

    उदाहरण
    . भाल लाल बेंदी छए छुटे बार छबि देत । गह्वौ राहु अति आहु करि, मनु ससि सूर समेत ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहस, हियाव, बल

    उदाहरण
    . जड़के निकट प्रवीन की नहीं चलै कछु आह । चतुराई । ढिग अंध के, करै चितेरो चाह ।

आह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आह से संबंधित मुहावरे

  • आह करना

    हाय करना, कलपना, ठंढी साँस लेना

  • आह खींचना

    ठंढी साँस भरना, उसास खींचना

  • आह पड़ना

    शाप पड़ना, किसी को दु:ख पहुँचाने का फल मिलना

  • आह भरना

    कष्ट आदि में मुँह से व्यथासूचक शब्द निकलना या निकालना, ठंढी साँस खींचना

आह के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आह

आह के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • दुःख, पीड़ा, शोक, पश्चात्ताप आदि का सूचक

आह के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • पीड़ा, शोक, दुःख, ग्लानि पश्चाताप आदि का सूचक शब्द

Inexhaustible

  • Ah! a word expressing grief, pain & sorrow.

आह के ब्रज अर्थ

आहु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख , पीड़ा, शोक , पश्चात्ताप आदि का सूचक एक अव्यय ,
  • साहस , बल

    उदाहरण
    . गह्यो राहु अति आहु करि, मनु ससि सूर- बि० ३५५/१४७

  • आर्त्त-निवेदन

    उदाहरण
    . दृगपंधिन की यह आह दई ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाय , आह

    उदाहरण
    . आहि आहि करत औरंग सहओलिया ।

आह के मैथिली अर्थ

विस्मयादिबोधक, असमापिका

  • खेदव्यञ्जक अव्यय

Interjection, Infinitive

  • alas!

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा