आहार्य

आहार्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आहार्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • consumable, eatables
  • artificial (as अभिनय)

आहार्य के हिंदी अर्थ

आहारीय

विशेषण

  • ग्रहण किया हुआ, गृहीत
  • कृत्रिम, बनावटी
  • खाने योग्य, आहार का या आहार से संबंधित, आहारीय

    उदाहरण
    . माँ आहारीय वस्तुओं को बंद डिब्बों में रख रही है।

  • पूजनीय, पूज्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार प्रकार के अनुभावों में चौथा, नायक और नायिका का परस्पर एक दूसरे का वेश धारण करना, अभिनय के चार प्रकारों में से एक, वेश भूषा आदि धारण करके अभिनय करना

    उदाहरण
    . स्याम रँग धारि पुनि बाँसुरी सुधारि कर पीत पट पारि बानी माधुरी सुनवैगी। जरकसी पाग अनुराग भरेट सीस बाँधि कुंड़ल किरीटहू की छवि दरसावैंगी। याही हेत खरी अरी हेरति है बाट वाकी कैयो बहुरूपि हूँ को श्रीधर भुरावैगी। सकल समाज पगचानैगी न केहू भाँति आज वह बाल बृजराज बनि आवैगी।

आहार्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आहार्य के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • हरण किये जाने योग्य
  • आहार (भोजन) किये जाने योग्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा