आहत

आहत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आहत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • जिस पर आघात हुआ हो, चोट खाया हुआ, घायल, ज़ख़्मी

    उदाहरण
    . उस युद्ध में ४०० सिपाही आहत हुए ।

  • जिस संख्या को गुणित करें, गुण्य
  • (वाक्य) व्याघात दोष से युक्त, परस्पर विरुद्ध, असंभव

    उदाहरण
    . प्राध्यापक आहत वाक्यों की पहचान बता रहे हैं।

  • (वस्त्र) तुरंत धोया हुआ, जो अभी धुलकर आया हो

    उदाहरण
    . धोबी ने आहत चादरों को धूप में सूखने के लिए फैला दिया।

  • पुराना, जीर्ण, गला हुआ
  • चलित, कंपित, थर्राता हुआ, हिलता हुआ
  • हत, मृत
  • आघात किया हुआ, बजाया हुआ, कुचला या रौंदा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोल
  • नया अथवा पुराना वस्त्र

आहत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आहत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आहत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • लाया हुआ, लिया हुआ

विशेषण

  • लाया हुआ, लिया हुआ

आहत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • घायल , जख्मी

आहत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • घाएल चोटाएल

Adjective

  • hurt, injured.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा