aakaashchaarii meaning in hindi

आकाशचारी

आकाशचारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आकाशचारी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (पक्षी, ग्रह आदि) आकाश में चलने-फिरने वाला, आकाशगामी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश में चलने या विचरण करने वाला पक्षी
  • चंद्रमा के मार्ग में पड़ने वाले स्थिर तारों के सत्ताईस समूह जिनके भिन्न-भिन्न रूप या आकार मान लिए गए हैं और जिनके अलग-अलग नाम हैं, सूर्यादि ग्रह नक्षत्र
  • प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं, वायु
  • स्वर्ग आदि में रहने वाले वे अमर प्राणी जो पूज्य माने जाते हैं, देवता
  • धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं, राक्षस

आकाशचारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आकाशचारी के ब्रज अर्थ

आकासचारी

विशेषण

  • आकाशगामी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा