aakar meaning in bagheli
आकर के बघेली अर्थ
विशेषण
- असमान वज़न, असंतुलित ऊँचाई, छोटा-बड़ा, ऊँची-नीची स्थिति
आकर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mine
- source
- storehouse, treasury
आकर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ से धातुओं के अयस्क आदि खोदकर निकाले जाते हैं, खान, उत्पत्तिस्थान
उदाहरण
. कोयले की आकर में पानी भर जाने के कारण सौ लोग मारे गए। . सदा सुमन फल सहित सब, द्रुम नव नाना जाति। प्रगटी सुंदर सैल पर, मनि आकर बहु भाँति। - ख़ज़ाना, भंडार
-
एक ही तरह की अथवा एक ही मूल से उत्पन्न वस्तुओं, जीवों आदि का ऐसा वर्ग जो उसे दूसरी वस्तुओं या जीवों से अलग करता हो, भेद, क़िस्म, जाति
उदाहरण
. आकार चारि लाख चौरासी जाति जीव जल थल न भवासी। -
तलवार के बत्तीस हाथों में से एक, तलवार चलाने का एक भेद
उदाहरण
. वीरगति को प्राप्त सैनिक आकर में पारंगत था। -
तलवार चलाने के बत्तीस हाथों में से एक
उदाहरण
. वीरगति को प्राप्त सैनिक आकर में पारंगत था। - वह स्थान जहाँ कोश या बहुत-सा धन रहता हो
विशेषण
- जो बहुत अच्छा हो, श्रेष्ठ, उत्तम
-
जो मात्रा में ज़्यादा हो, अधिक
उदाहरण
. चंपा प्रीति जो तेल है, दिन दिन आकर बास। गलि गलि आप हेराय जो, मुए न छाँड़ै पास। -
गणित, गुणा
उदाहरण
. अस भा सूर पुरूष निरमरा। सूर जाहि दस आकर करा। . पाँच आकर, दस आकर। - जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो, दक्ष, कुशल, व्युत्पन्न
आकर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआकर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआकर के अवधी अर्थ
अवाहि
क्रिया-विशेषण
- गहरा (जोतने के लिए)
- सेव (दे०) का उल०
आकर के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकर, खान, खदान
-
घर
उदाहरण
. रागनि के आकर, बिराग के बिभागकर । - श्रेष्ठ
- यथेष्ट
विशेषण
- दक्ष, निपुण, चतुर, होशियार
आकर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- संचय, खान, भंडार
Noun
- deposit, mine, store.
आकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा