aakar meaning in bagheli
आकर के बघेली अर्थ
विशेषण
- असमान वज़न, असंतुलित ऊँचाई, छोटा-बड़ा, ऊँची-नीची स्थिति
आकर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mine
- source
- storehouse, treasury
आकर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ से धातुओं के अयस्क आदि खोदकर निकाले जाते हैं, खान, उत्पत्तिस्थान
उदाहरण
. कोयले की आकर में पानी भर जाने के कारण सौ लोग मारे गए। . सदा सुमन फल सहित सब, द्रुम नव नाना जाति। प्रगटी सुंदर सैल पर, मनि आकर बहु भाँति। - ख़ज़ाना, भंडार
-
एक ही तरह की अथवा एक ही मूल से उत्पन्न वस्तुओं, जीवों आदि का ऐसा वर्ग जो उसे दूसरी वस्तुओं या जीवों से अलग करता हो, भेद, क़िस्म, जाति
उदाहरण
. आकार चारि लाख चौरासी जाति जीव जल थल न भवासी। -
तलवार के बत्तीस हाथों में से एक, तलवार चलाने का एक भेद
उदाहरण
. वीरगति को प्राप्त सैनिक आकर में पारंगत था। -
तलवार चलाने के बत्तीस हाथों में से एक
उदाहरण
. वीरगति को प्राप्त सैनिक आकर में पारंगत था। - वह स्थान जहाँ कोश या बहुत-सा धन रहता हो
विशेषण
- जो बहुत अच्छा हो, श्रेष्ठ, उत्तम
-
जो मात्रा में ज़्यादा हो, अधिक
उदाहरण
. चंपा प्रीति जो तेल है, दिन दिन आकर बास। गलि गलि आप हेराय जो, मुए न छाँड़ै पास। -
गणित, गुणा
उदाहरण
. अस भा सूर पुरूष निरमरा। सूर जाहि दस आकर करा। . पाँच आकर, दस आकर। - जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो, दक्ष, कुशल, व्युत्पन्न
आकर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआकर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआकर के अवधी अर्थ
अवाहि
क्रिया-विशेषण
- गहरा (जोतने के लिए)
- सेव (दे०) का उल०
आकर के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकर, खान, खदान
-
घर
उदाहरण
. रागनि के आकर, बिराग के बिभागकर । - श्रेष्ठ
- यथेष्ट
विशेषण
- दक्ष, निपुण, चतुर, होशियार
आकर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- संचय, खान, भंडार
Noun
- deposit, mine, store.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा