आकस्मिक

आकस्मिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आकस्मिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sudden, abrupt
  • contingent
  • accidental
  • fortuitious, casual

आकस्मिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अचानक हो, जिसके होने का पहले से अनुमान न हो, अकस्मात् होने वाला

    उदाहरण
    . सोहन की आकस्मिक मृत्यु ने उसके परिवार को पंगु बना दिया।

  • जो बिना किसी कारण के हो, सहसा होने वाला

आकस्मिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आकस्मिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अकस्मात्/ संयोगवश भेल

Adjective

  • accidental, casual, unexpected.

अन्य भारतीय भाषाओं में आकस्मिक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अचानक - ਅਚਾਨਕ

चाण-चक्क - ਚਾਣ-ਚੱਕ

गुजराती अर्थ :

आकस्मिक - આકસ્મિક

ओचिंतुं - ઓચિંતું

अणधार्युं - અણધાર્યું

अचानक - અચાનક

उर्दू अर्थ :

गै़र मुतवक़्क़ा - غیرمتوقع

कोंकणी अर्थ :

अकस्मात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा