आखा

आखा के अर्थ :

आखा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • झीने कपड़े से मढ़ा हुआ एक मेड़रेदार बरतन जिसमें मोटे आटे को रखकर चालने से मैदा निकलता है, एक प्रकार की चलनी, आँधी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुरजी, गठिया

संस्कृत ; विशेषण

  • कुल, पुरा, समूचा, समस्त

    उदाहरण
    . कहियैं जिय न कछू सक राखौ । लाँबी मेलि दई हैं तुमकौ, बकत रहौ दिन आखौ ।

  • अनगढ़ा, समूचा, जैसे,—आखा लखड़ी (लश्करी)

आखा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छलनी

आखा के ब्रज अर्थ

आखौ

विशेषण

  • अक्षय
  • समूचा , सम्पूर्ण

    उदाहरण
    . लांबी मेलि दई है तुमकों, बकत रही दिन

आखा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बैल, घोड़ा आदि पर बोरा लादने की काठी, तंगी; लादने या भरने का थैला

    उदाहरण
    . प्र. आखा भरल

  • ठूस कर पेट भर खाना (व्यंग्य)

आखा के मालवी अर्थ

  • सारा पूरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा