आखर

आखर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आखर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अक्षर

आखर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर

    उदाहरण
    . तब चंदन आखर हिय लिखे । भीख लेइ तुइ जोग न सिखे । . कबिहि अरथ आखर बलु साँचा । अनुहरि ताल गतिहि नटु नाँचा ।

  • अक्षर; वर्ण; जो क्षर (नाश) नहीं होता
  • फवड़ा, कुदाल
  • खनक
  • शब्द
  • जानवर की माँद, विवर
  • वचन
  • अग्नि का एक नाम
  • सार
  • कुल्हाड़ी
  • कुदाल
  • अस्तबल

आखर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आखर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षत, अक्षर

अव्यय

  • आखिरी, अन्तिम

आखर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अक्षर, शब्द; यक-आखर, एक शब्द

आखर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण

आखर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, दे०-आँखर

आखर के गढ़वाली अर्थ

आखरू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, लिपि के चिन्ह

Noun, Masculine

  • letters of an alphabet, a character of syllabary.

आखर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • एकदम नयी वस्तु जो बिल्कुल प्रयोग में न लाई गई हो

आखर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण

आखर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अक्षर , वर्ण

    उदाहरण
    . प्रति आखर सबकों सुखद ।

  • अस्तबल
  • कुदाली
  • शब्द ; वचन

आखर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ध्वनिबोधक रेखाकृति, वर्ण
  • गीत/पद्यक पाती

Noun

  • letter.
  • line/stanza of a poem/song

आखर के मालवी अर्थ

अव्यय

  • आखिरी, अंतिम

संज्ञा

  • अक्षर, शब्द, अंततोगत्वा, आखिरकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा